मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का जन्म 29 दिसंबर 1974 को मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल में हुआ था। आज वो अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। ट्विंकल खन्ना एक एक्ट्रेस के साथ-साथ लेखक, स्तंभकार, इंटीरियर डिजाइनर और फिल्म निर्माता के रूप में भी जानी जाती हैं। बता दें कि ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बड़ी बेटी हैं। मालूम हो कि राजेश खन्ना का भी आज बर्थ एनिवर्सरी है।
एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने साल 2015 में अपनी पहली नॉन-फिक्शन बुक ‘मिसेज फनीबोन्स’ लॉन्च की जो बेस्टसेलर घोषित हुई। वहीं उनकी लिखी दूसरी बुक ‘द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ है। जो एक सामाजिक उद्यमी अरुणाचलम मुरुगनाथम पर आधारित थी। ट्विंकल खन्ना ने साल 2019 में महिलाओं के लिए एक द्विभाषी डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्वीक इंडिया’ भी लॉन्च किया। ट्विंकल खन्ना चार्टर्ड एकाउंटेंट बनाना चाहती थी। जिसके लिए उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट की प्रवेश परीक्षा भी दी थी, लेकिन अपने माता-पिता के आग्रह पर वो फिल्म उद्योग में शामिल हो गई।
यह भी पढ़ें
ट्विंकल खन्ना ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1995 में रिलीज फिल्म ‘बरसात’ से की थी। जिसके बाद वो ‘जान’, ‘दिल तेरा दीवाना’, ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘इतिहास’, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’, ‘जुल्मी’, ‘ये है मुंबई मेरी जान’, ‘बादशाह’, ‘चल मेरे भाई’ और ‘जोड़ी नंबर 1’ जैसी फिल्मों अपनी मुख्य भूमिका में नजर आईं। ट्विंकल खन्ना 17 जनवरी 2001 को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से शादी की उनका एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा है।
हालांकि, शादी के बाद ट्विंकल खन्ना फिल्मों से दुरियां बना ली। जिसके बाद वो बिजनेस और अपनी बुक्स से अच्छी कमाई करती हैं। ट्विंकल खन्ना ‘गेजिंग गोट पिक्चर’ की को-फाउंडर हैं। जिसके बैनर तले अक्षय कुमार की फिल्म ‘तीस मार खान’ और ‘पटियाला हाउस’ का निर्माण हुआ था। जिसकी को-प्रोड्यूसर खुद ट्विंकल खन्ना थी इसके अलावा वो ‘थैंक्यू’, ‘खिलाड़ी 786, ‘72 माइल्स’, ‘हॉलीडेः अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ और ‘दिलवाले’ जैसे फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो ट्विंकल खन्ना 224 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं।