मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में फिल्म निर्देशक राकेश रोशन और पिंकी रोशन के घर हुआ था। एक्टर बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी मुख्य भूमिका निभा चुके हैं। जिसमें ‘कहो ना … प्यार है’, ‘फिजा’, ‘कभी खुशी कभी ग़म’, ‘कोई… मिल गया’, ‘क्रिश’, ‘क्रिश 3’, ‘धूम 2’, ‘जोधा अकबर’, ‘गुजारिश’, ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘अग्निपथ’, ‘बैंग बैंग’, ‘सुपर 30’ और ‘वॉर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।
ऋतिक रोशन ने साल 2011 में डांस रियलिटी शो ‘जस्ट डांस’ से अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी। एक्टर ने 20 दिसंबर 2000 को बैंगलोर में एक निजी समारोह में सुजैन खान से शादी की थी। जिनसे दो बेटे रेहान और रिधान हैं। शादी के 14 साल बाद दिसंबर 2013 में ऋतिक रोशन और सुजैन खान अलग हो गए और नवंबर 2014 में उनका तलाक हो गया। बता दें कि ऋतिक रोशन आखिरी बार फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें
ये फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ऋतिक रोशन की आगामी फिल्मों में सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ और फराह खान की ‘सत्ते पे सत्ता’ शामिल है। गौरतलब है कि एक्टर ऋतिक रोशन अपने फिटनेस का भी खास ख्याल रखते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। जिसमें वो अपने एब्स को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आए थे। उनके फिट बॉडी से सभी को चकाचौंध रह गए थे।