मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) जल्द ही अपने दूसरे बच्चे के पैरेंट्स बनने वाले हैं। साउथ अफ्रीकन मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को शेयर कर किया है। जिसमें वो फ्लोइंग गाउन में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
इस ड्रेस में उनका बेहद बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है। उन्होंने मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है। वहीं गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के कैप्शन ने लोगों को सोच में डाल दिया है। उन्होंने तस्वीरों को शेयर कर लिखा, “हकीकत या एआई?” वहीं उनके इस पोस्ट पर अर्जुन रामपाल ने रेड हार्ट और इविल आई एमोजी शेयर कर रिएक्ट किया है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी गैब्रिएला के इस पोस्ट पर प्यार लुटाते हुए उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें
मालूम हो कि अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स की पहली मुलाकात एक आईपीएल पार्टी के दौरान हुई थी। जहां इनकी आपस में दोस्ती हुई थी। जिसके बाद इनके बीच नजदीकियां बढ़ती गई। कपल पांच साल से अधिक समय से रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, बिना शादी किए कपल साल 2019 में पहली बार एक बेटे के पैरेंट्स बने थे। जिसका नाम एरिक है।
गौरतलब है कि अर्जुन रामपाल की पहली शादी पूर्व ‘मिस इंडिया’ और मॉडल मेहर जेसिया से हुई थी। जिनसे उन्हें दो बेटियों माहिरा रामपाल और मायरा रामपाल हैं। वहीं शादी के लगभग 20 साल बाद अर्जुन और मेहर की राहें अलग हो गई और 2018 में अर्जुन रामपाल ने मेहर जेसिया से तलाक ले लिया था।