मुंबई: अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर मनोज बाजपेयी ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी अगली फिल्म ‘बंदा का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इस फिल्म के पोस्टर में मनोज बाजपेयी बिलकुल अलग अंदाज में नजर आएं।
यह भी पढ़ें
सच्ची घटना से प्रेरित है कहानी
ट्विटर पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए मनोज बाजपेयी ने कैप्शन में लिखा है,’जब बात हो इंसाफ की सिर्फ एक ही बंदा काफी है।’ उनके मुताबिक फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी। हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है।
#ManojBajpayee announces his next release #Bandaa on birthday@BajpayeeManoj #BandaaOnZEE5 pic.twitter.com/cxE0mxvtsE
— Sumit Pandey 🇮🇳 (@SumitPa51417628) April 23, 2023
दर्शकों के पसंदीदा एक्टर हैं मनोज बाजपेयी
जी 5 पर इससे पहले मनोज बाजपेयी की ‘डायल 100’ और ‘साइलेंस-कैन यू हियर इट’ भी रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। खबरों की मानें तो फिल्म ‘बंदा’ में मनोज बाजपेयी एक ऐसे वकील का किरदार निभा रहे हैं, जो अन्याय के खिलाफ डटकर खड़ा होता है। हालांकि इस रास्ते में उसके सामने कई मुश्किलें आती हैं, जिसका वो डटकर सामना करते हैं। बता दें कि मनोज बाजपेयी बड़े परदे के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म के भी बड़े स्टार हैं। उनकी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के दोनों सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।