मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) वेब सीरीज ‘फर्जी’ (Farzi) से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस वेब सीरीज में उनके साथ साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जो फैंस के लिए बेहद रोमांचक होगा। विजय सेतुपति भी इस सीरीज के जरिए ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इस सीरीज से शाहिद कपूर और विजय सेतुपति का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हो चुका है।
जिसे शाहिद कपूर और विजय सेतुपति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है साथ ही इस सीरीज के रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है। फर्स्ट लुक पोस्टर में शाहिद कपूर टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। वहीं विजय सेतुपति को हाथ में बंदूक लिए हुए देखा जा सकता है वेब सीरीज ‘फर्जी’ 10 फरवरी 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
यह भी पढ़ें
इस वेब सीरीज को 8 एपिसोड में दिखाया जाएगा। राज और डीके द्वारा निर्मित इस वेब सीरीज का निर्माण डी2आर फिल्म्स के बैनर तले हुआ है।
इस वेब सीरीज में शाहिद कपूर और विजय सेतुपति के अलावा राशी खन्ना, के के मेनन, रेजिना कैसेंड्रा, भुवन अरोड़ा और अमोल पालेकर भी नजर आएंगे।
बता दें कि ‘फर्जी’ से शाहिद कपूर का टीजर भी रिलीज हो चुका है। जिसमें एक्टर को कैनवस पर पेंटिंग करते हुए देखा जा सकता है। फैंस इन वेब सीरीज को देखने के लिए उत्साहित हैं।