मुंबई: निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ के सीक्वल पर काम शुरू हो चुका है। खबर है कि इस फिल्म से ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर का पत्ता साफ हो चुका है। इनकी जगह अब सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी को लिया जा सकता है। हालांकि इस स्टारकास्ट की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें
‘धड़क’ से मिली जाह्नवी और ईशान को पहचान
बता दें कि जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। मराठी फिल्म ‘सैराट’ के इस हिंदी रीमेक को बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता मिली थी। लेकिन इस फिल्म से ईशान और जाह्नवी कपूर ने अपनी पुख्ता पहचान बना ली थी।
यह भी पढ़ें
‘धड़क-2’ के लिए फ्रेश चेहरा चाहते हैं करण जौहर
रिपोर्ट के मुताबिक ‘धड़क-2’ जून में फ्लोर पर जा सकती है। ‘धड़क’ का निर्देशन शशांक खेतान ने किया था। लेकिन इस बार ‘धड़क-2’ के निर्देशन की कमान शाजिया इकबाल को सौंपी जा सकती है। ये शाजिया इकबाल की भी डेब्यू फिल्म होगी। खबरों की मानें तो करण जौहर इस फिल्म के लिए फ्रेश पेयर चाहते थे। इसलिए उन्होंने ईशान-जाह्नवी की जगह नए जोड़े सिद्धांत और तृप्ति को फिल्म में मौका देने का फैसला किया है।