मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) अनन्या पांडे (Ananya Panday) अपने पिता एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) के ड्राइंग की पहली खरीदार बन गई हैं। दरअसल, चंकी पांडे ने पहली बार ड्राइंग बनाया है। उन्होंने पास्ता का आर्आट बनाया है। आपको तो मालूम ही होगा कि दिग्गज एक्टर चंकी पांडे ‘आखिरी पास्ता’ के नाम से भी जाने जाते हैं। वहीं उनकी बेटी अनन्या पांडे को पिता का आर्ट इतना ज्यादा पसंद आया कि उन्होंने उस आर्ट की कीमत चुकाकर पिता से उनकी पहली ड्राइंग खरीद ली।
अनन्या पांडे ने खुद इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर बाकायदा तस्वीरें शेयर कर दी हैं। पहली तस्वीर में अनन्या पापा चंकी का आर्ट पीस हाथों में लिए पोज देती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर चंकी को उनकी ड्राइंग के लिए की गई ट्रांजेक्शन की है। जिसमें 11 रुपये लिखा है। वहीं तीसरी तस्वीर में चंकी द्वारा बनाए गए आर्ट का फ्रेम नजर आ रहा है। जो दीवार पर लगाया गया है। इस तस्वीर में चंकी भी नजर आ रहे हैं। जो दीवार पर लगे आर्ट फ्रेम की तरफ इशारा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
तस्वीरों को शेयर कर अनन्या पांडे ने कैप्शन में लिखा, “पिताजी ने ड्राइंग में अपना हाथ आजमाया – इसे ‘पहला पास्ता आर्ट’ कहा जाता है और निश्चित रूप से, मैं उनकी पहली खरीदार पोलीमैथ हूं!” अब उनका ये पोस्ट फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी को खूब पसंद आ रहा है। अनन्या के इस पोस्ट को अब तक चार लाख 31 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।
बात करें अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट कि तो वो आखिरी बार फिल्म ‘लाइगर’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके अपोजिट साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा थे। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इसके अलावा वो फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में भी दिखाई देंगी।