मुंबई: सलमान खान के जीजा और एक्टर आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘रुस्लान’ रिलीज होने से पहले ही मुसीबतों में फंसती दिखाई दे रही है। आयुष शर्मा और फिल्म के निर्माता केके राधा मोहन पर टाइटल चुराने का आरोप लगाते हुए लीगल नोटिस भेज दिया है। पिछले 21 अप्रैल को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है।
यह भी पढ़ें
बिना अनुमति के यूज हुआ टाइटल
बता दें कि इसी टाइटल वाली फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। जिसमें राजवीर शर्मा और मेघा चटर्जी ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म के निर्माता का आरोप है कि ‘रुस्लान’ का टाइटल बगैर उनकी अनुमति के यूज किया जा रहा है। नोटिस में यह भी मांग की गई है कि आयुष और राधा मोहन मूल फिल्म के किसी भी संवाद या कहानी का उपयोग नई फिल्म में नहीं कर सकते।
AAYUSH SHARMA: ‘RUSLAAN’ TEASER OUT NOW… Team #Ruslaan – starring #AayushSharma – unveils #RuslaanTeaser… Also features #SushriiMishraa, #JagapathiBabu and #VidyaMalavade… Directed by Katyayan Shivpuri.
Currently in post-production, the film is produced by KK Radhamohan…… pic.twitter.com/Z4PsuqOzOM
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 21, 2023
एक्शन अवतार में दिखेंगे आयुष शर्मा
आगामी सितंबर के महीने में रिलीज होने वाली फिल्म ‘रुस्लान’ में आयुष शर्मा के अलावा सुश्री मिश्रा, विद्या मालवडे और जगपति बाबू भी अहम रोल निभाते दिखाई देंगे। इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है। टीजर को फैंस का भरपूर प्यार मिला और इसमें आयुष शर्मा का एक्शन अवतार लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है।