मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ (Chakda ‘Xpress) को लेकर काफी सुर्खियों में है। ये एक बायोपिक फिल्म है। जिसमें अभिनेत्री इंडियन क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के भूमिका में नजर आएंगी। अदाकारा इस वक्त इस फिल्म को लेकर काफी व्यस्त चल रही है। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर इस फिल्म के शूटिंग सेट से अनुष्का शर्मा का लुक बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस तस्वीरों को कोलकाता के ईडन गार्डन का बताया जा रहा है। जहां अभिनेत्री ने इस फिल्म की शूटिंग की है। फैंस को उनके लुक को देखने की काफी उत्सुकता थी। जो अब वायरल हो रहे उनके लुक की तस्वीरों को देखकर पूरा हो गई है। वायरल हो रहे तस्वीरों में अभिनेत्री झूलन गोस्वामी के किरदार में इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी पहने नजर आ रही है। अब उनका ये लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़ें
Actress #AnushkaSharma is in Kolkata and on Monday evening she shot at Eden Gardens for Prosit Roy’s upcoming film #chakdaxpress, which is based on the life and career of cricketer Jhulan Goswami. pic.twitter.com/UzToVKJtU7
— Sharmila Maiti (@sharmilamaiti) October 17, 2022
प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित इस फिल्म को देखने के लिए प्रशंसक काफी उतावले है। बता दें कि अभिनेत्री इस फिल्म से चार साल बाद बड़े पर्दे पर अपनी वापसी करने जा रही है।