मुंबई : साल 2022 आज समाप्त हो जाएगा आज इस साल का आखिरी दिन है। जल्द ही सब नए साल के जश्न में डूब जाएंगे। तो वहीं बॉलीवुड (Bollywood) के स्टार्स (Stars) भी न्यू ईयर (New Year) की पार्टीयां सेलिब्रेट कर रहे हैं। तो वहीं कुछ सेलिब्रिटी न्यू ईयर की छुट्टियों पर भी जा चुके हैं। इन सबके बीच बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपने फैंस को नए साल का एक बड़ा तोहफा देने वाले हैं।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना आज रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का फर्स्ट लुक जारी होने वाला है। प्रशसंक जिस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज वो दिन आखिरकार आ ही गया है। रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक पोस्टर आज यानी 31 दिसंबर को आधीरात को रिलीज होगा। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी अपने अहम भूमिका में दिखाई देंगी।
यह भी पढ़ें
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, मुराद खेतानी, प्रणय रेड्डी वांगा और कृष्ण कुमार साथ मिलकर कर रहे है। फिल्म ‘एनिमल’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी। फैंस इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।