मुंबई : माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Microblogging Site Twitter) ने 20 अप्रैल को वेरिफाइड यूजर्स के ब्लू टिक को हटा दिया है। जिसमें कई दिग्गज हस्तियां शामिल है। इस लिस्ट में बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक (Megastar) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी शामिल है। जिसपर अब अमिताभ बच्चन ने ट्विटर की इलाहाबादी अंदाज में चुटकी ली है। एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि उन्होंने ट्विटर को पैसे भी दिए थे। जिसके बावजूद भी उनके अकाउंट से ब्लू टिक को हटा दिया गया है।
एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, “ए ट्विटर भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का??”
यह भी पढ़ें
T 4623 – ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023
बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने ट्विटर से एडिट बटन लगाने का अनुरोध किया था। जिसके लिए उन्होंने ट्वीट में लिखा था, “अरे, ट्विटर मालिक भैया, ये ट्विटर पे एक एडिट बटन भी लगा दो प्लीज!!! बार बार जब गलती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा ट्वीट डिलीट करना पड़ता है, और गलत ट्वीट को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है । हाथ जोड़ रहे हैं।”
T 4622 – अरे, Twitter मालिक भैया , ये Twitter पे एक Edit button भी लगा दो please !!!
बार बार जब ग़लती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा Tweet, delete करना पड़ता है, और ग़लत Tweet को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है ।
हाथ जोड़ रहे हैं 🙏— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 19, 2023
इतना ही नहीं ब्लू टिक हटने पर अदिति राव हैदरी ने भी ट्वीट कर लिखा, “एक जमाने में एक ब्लू टिक था…क्या ट्विटर और मैं हमेशा के लिए खुशी से रहते हैं?!”
Once upon a time there was a blue tick… did @Twitter and I live happily ever after?! 😜#GoFigure
— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) April 21, 2023
वहीं रवि किशन ने लिखा, “मुझे क्यों ..???? ब्लू टिक चला गया ????????????? श्री मस्क ????”
Why me ..???? Blue tick gone ????????????? Mr musk ???? https://t.co/diJOmGhxJC
— Ravi Kishan (@ravikishann) April 21, 2023
गौरतलब है कि 12 अप्रैल को एलन मस्क के तरफ से यह ऐलान किया गया था कि सभी अनपेड अकाउंट्स से ब्लू टिक हट जाएंगे। जिसको भी ब्लू टिक लेना होगा उसे इसके लिए चार्ज ट्विटर सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इंडिया में ट्विटर सब्सक्रिप्शन के लिए 650 रुपये पेड करने होंगे।