मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक (Megastar) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने ट्विटर (Twitter) पर काफी एक्टिव रहते है। कभी-कभी तो उनका ट्वीट चर्चा का विषय बना जाता है। वहीं एक बार फिर उनका एक लेटेस्ट ट्वीट सुर्खियों में बना हुआ है, लेकिन इस बार उन्होंने अपने ट्वीट के साथ अपनी दो तस्वीरें भी शेयर किया है। जिसमें एक तस्वीर कलरफुल है तो वहीं दूसरी तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है, लेकिन उनके इस तस्वीर में गौर करने वाली बात उनका अलग-अलग तरीके का फेस बनाना है।
जिसमें वो अपने जीभ को बाहर की तरफ लपकाते नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने अपनी एक तस्वीर में अपनी आंखें खुली रखी है तो वहीं दूसरी तस्वीर में आंखें बंद दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में वो कलरफुल शर्ट पहने नजर आ रहे है। उन्होंने तस्वीरें शेयर कर ट्वीट में लिखा, ‘जबान को शब्दों की जरूरत नहीं होती ! कई बार वे खुद ही बोल देती हैं !!’ उन्होंने अपने इस ट्वीट में लाफिंग इमोजी भी शेयर किया है। उनका ये तस्वीर उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है।
यह भी पढ़ें
T 4455 – ज़बान को शब्दों की ज़रूरत नहीं होती ! कई बार वे खुद ही बोल देती हैं !! 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/vsafMwfMiX
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 30, 2022
अमिताभ बच्चन की ये तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ऊंचाई’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। ये फिल्म दोस्ती पर आधारित है। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, परिणीति चोपड़ा और सारिका भी अपने मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित ये फिल्म 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।