मुंबई : अक्सर विवादों के कारण सुर्खियां बटोरने वाली अमीषा पटेल एक बार फिर मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं। निर्माता हरेश पटेल ने इंडियन मोशन पिक्चर्स असोशिएशन में अमीषा के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद IMPPA ने अभिनेत्री को समन भेजा है।
यह भी पढ़ें
अमीषा द्वारा दिया गया चेक हुआ बाउंस
रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता हरेश पटेल ने IMPPA को एक चिट्ठी लिखी और दावा किया कि उन्होंने अमीषा पटेल के प्रोडक्शन हाउस को साल 2017 में फिल्म ‘देसी मैजिक’ के लिए 65 लाख का लोन दिया था। लेकिन आजतक उन्हें भुगतान नहीं किया गया। एक्ट्रेस की ओर से पिछले 5 सालों में कई चेक दिए गए लेकिन वो सभी बाउंस हो गए।
पहले भी लग चुके हैं आरोप
बता दें कि इससे पहले अमीषा पटेल के खिलाफ निर्माता अजय कुमार सिंह ने चेक बाउंस, धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाया था। इस पर रांची सिविल कोर्ट ने एक्ट्रेस के खिलाफ वारंट भी जारी किया था। बता दें अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज होने वाली है, जिसमें वो सनी देओल के साथ नजर आएंगी।