नई दिल्ली/अलीगढ़. उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां अलीगढ़ (Aligarh) में कुत्तों के हमलों से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार यहां अलीगढ जिले के थाना सिविल लाइन इलाके के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में आधा दर्जन से अधिक कुत्तों ने एक शख्स पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
CCTV footage of the painful death of a person due to dog attack emerged.
More than half a dozen #dogs attacked a person in the Aligarh Muslim University campus of Thana Civil Line area of Aligarh, which killed the person on the spot. pic.twitter.com/5XedupSu90
— Dr. Sandeep Seth (@sandipseth) April 16, 2023
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर मृतक की पहचान 65 वर्षीय डॉ. सफदर अली के रूप में हुई है। खबर के अनुसार वह थाना सिविल लाइन क्षेत्र के निवासी थे। वहीं घटना के समय आसपास के CCTV फुटेज देखे पर यह खुलासा हुआ कि, सफदर अली सुबह करीब 6:30 बजे AMU कैंपस में टहल रहे थे। तभी कुत्तों के एक समूह ने उन पर अचानक हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई है।
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना कोसीकलां क्षेत्र के अंतर्गत एक हिंसक कुत्ते ने करीब आधा दर्जन बच्चों पर हमला कर दिया था। हिंसक कुत्ते के हमले में घायल हुए बच्चों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं एक बच्चे को आवारा हिंसक कुत्ते ने बुरी तरह से नौंच कर घायल कर दिया था। घायल बच्चे के चेहरे पर 70 टांके भी आए थे। गुस्साए ग्रामीणों ने कुत्ते को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था।