1/10
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgan) अपने परिवार के बेहद करीब है। यह कपल परिवार के साथ समय बिताने के साथ-साथ गेट टुगेदर करते भी दिखाई देते है। इस बार मौका था दिवाली का, इस खास मौके पर काजोल का परिवार और अजय देवगन की फैमली एक साथ मिलकर दिवाली का जश्न मनाती दिखाई दी। दिवाली के बाद अजय देवगन की साली तनीषा मुखर्जी ने इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। आप भी देखें-
2/10
अभिनेत्री काजोल अपने पति अजय देवगन (Ajay Devgan), बेटे युग (Yug) और बेटी न्यासा (Nysa Devgan) के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
3/10
काजोल इस दौरान पीले रंग की हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी कैरी करती दिखाई दी।
4/10
न्यासा देवगन (Nysa Devgan) भी इस दौरान येलो कलर के आउटफिट में नजर आई।
5/10
6/10
7/10
8/10
9/10
10/10