मुंबई: ‘लव यात्री’ (Loveyatri) फिल्म से बॉलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सलमान खान (Salman Khan) के जीजा एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) अपनी आगामी फिल्म को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए है। पिछले दिनों आयुष ने एक पोस्ट जारी कर अपनी आगामी रिलीज होने वाली फिल्म फिल्म ‘AS04’ का ऐलान किया था। इसके बाद अब टीजर रिलीज होने की घोषणा कर आयुष शर्मा ने फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर जारी किया है।
आयुष शर्मा ने टीजर रिलीज का ऐलान करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘गिटार से या गन से… कल शोर तो मचेगा… #AS04 loading tomorrow, Stay Tuned!।’ देखें टीजर-
यह भी पढ़ें
बता दें कि आयुष की इस फिल्म का निर्देशन रवि वर्मा और इमरान सरधरिया मिलकर कर रहे है। इस फिल्म का निर्माण क्लिफ्टन स्टूडियो, सिनेमा एंट और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म एक्शन-एडवेंचर से भरपूर होगी। इस फिल्म को लेकर आयुष काफी उत्साहित है।