देवरिया टाइम्स
स्वामी देवानन्द शिक्षण संस्थान मठ लार के उत्तराधिकारी महंत विनीत गिरी महाराज को श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में स्थित श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी गादी परम्परा के अनुसार विधिवत सम्मानपूर्वक महन्त बनाकर सम्मानित किया गया। मंदिर से जुड़े संत समाज ने नये महंत विनीत गिरी महाराज का हर्षित हृदय से स्वागत किया।
महाराज विनीत गिरी के महंत बनने पर युवाओं ने दी बधाई
स्वामी देवानन्द शिक्षण संस्थान मठ लार के उत्तराधिकारी महाराज विनीत गिरी को श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में स्थित श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर का महंत बनाये जाने पर नगर के युवाओं में हर्ष की लहर व्याप्त हैं। बधाई देने वालों में स्वामी देवानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मठ लार के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री साहू विशाल कुमार गुप्ता, शिशिर राय, डॉ अरविन्द मणि, प्रियेश नाथ त्रिपाठी, मनीष कुशवाहा, राणा प्रताप सिंह, शुभम गुप्ता, आलिम लारी, शानू पाण्डेय, सज्जू लारी, अविनाश पाण्डेय आदि लोगों ने शामिल रहें।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 8318183628 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.