देवरिया टाइम्स
लार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रुच्चापार मे शिव काली मंदिर के के पास एक बजरंगबली स्वरूप बानर की बिजली की चपेट में आने से तत्काल मृत्यु हो गयी। तभी काली माता के मंदिर में पूजा अर्चना करने गए कुछ श्रद्धालुओं की नजर उस मृत्यु बानर सेना पर पड़ी जिसकी खबर धीरे धीरे ग्रामसभा के कुछ युवाओ को मिली उसके बाद ग्राम सभा के कुछ नौजवान साथियों ने मृत्यु बानर के शव की विधि विधान से पूजा अर्चना कर भागलपुर काली चरण घाट पे अंतिम संस्कार किया गया।

जिसमे मुख्य रूप से अछ्यबर कुशवाहा, बृजेश कुशवाहा, राजीव प्रताप खरवार,दुर्गेश शर्मा, अर्जुन गुप्ता, रामभवन कुशवाहा,मुबारक़ अंसारी, रामसिंह कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा, जयप्रकाश राजभर, सूरज राजभर, श्रवण कुशवाहा,पिंटू कुशवाहा, अभय कुशवाहा,राजू कुशवाहा व ग्रामसभा के कुछ लोग उपस्थित रहे। सहयोग के क्रम में स्थानीय लोगो के साथ साथ संतोष भाई केवट का भी सहयोग सराहनीय रहा .!!