देवरिया टाइम्स
जनपद के थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा ढ़ाबे में चोरी की घटना का सफल अनावरण
खुखुन्दू पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया,
चोरी के सभी सामान बरामद किया गया
थाना खुखुन्दू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परसिया भण्डारी में कृष्णा ढ़ाबा से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया था, जिसके संबन्ध में थाना खुखुन्दू पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-03/2021 धारा-457,380 पंजीकृत था।

थानाध्यक्ष खुखुन्दू मुकेश मिश्र गश्त के दौरान खुखुन्दू चैराहे पर मौजूद थेे कि मुखबिर से सुचना मिली कि मुसैला के आगे झाड़ झंखाड़ के बीच कुछ आदमी खरिदने बेचने की योजना बना रहे है।
थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित निर्णय लेते हुये मुखबिर द्वारा बताये गये जगह पर छापा मारा गया जहाँ पुलिस को देख कर कुछ संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया।
थाने पर लाकर पूछताछ के दौरान उन्होंने कृष्णा ढाबे पर चोरी की बात स्वीकार की एवं अभियुक्तों के निशानदेही पर चोरी का समान बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
(1) अजय यादव पुत्र इद्रासन यादव उम्र 35 वर्ष साकिन धोबी थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया
(2) सन्तोष विश्वकर्मा पुत्र रमाशंकर विश्वकर्मा साकिन धोबी थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया
(3) गोलू पुत्र अच्छे लाल गोड़ साकिन परसिया भण्डारी थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया
(4) जुगेसर पुत्र रम्पत यादव साकिन धोबी थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया
बरामदगी का विवरण
03 अदद बैट्ररी ,03 अदद टूल्लू पम्प , 03 अदद छोटी बैट्ररी 12 बोल्ट , 02 अदद पंखा , 04 अदद सोलर लाईट, 01 अदद बेव , 01 अदद इन्जेक्टर , 01 अदद एन्टी थिफ्ट सिस्टम , 01 अदद 12 बोल्ट क्ब् कन्वर्टर ,02 अदद सोलर कन्वर्टर,02 अदद भगौना मय ढक्कन, 03 अदद सोलर पैनल चोरी का समान व अभियुक्त के पास से 2000 रुपया बरामद
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
(1) थानाध्यक्ष उ0नि0 मुकेश कुमार मिश्रा
(2) हे0का0 अनिल यादव
(3) का0 शरीफ अन्सारी
(4)का0 धनन्जय प्रताप
(5)म0का0 पूनम सिंह
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?