देवरिया टाइम्स
देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के नूनखार रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे ढाला के समीप एक युवती ने गुरुवार की सुबह ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। युवती की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। उधर मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक महराजपुर गांव के निवासी जंग बहादुर राजभर की पोती प्रीति पुत्री राजेश अपने पिता के साथ सदर कोतवाली के भड़सरा में रहती थी। गुरुवार की सुबह प्रीति साइकिल से गांव के लिए चली। नूनखार पश्चिमी रेलवे ढाला के समीप उसने साइकिल खड़ा कर दी। इस बीच आ रही मालगाड़ी के सामने कूद गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही जीआरपी को भी दे दी। जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। महराजपुर निवासी राजेश राजभर की तीन लड़कियां व दो लड़के हैं। राजेश परिवार के साथ ससुराल भड़सरा में रहते हैं। प्रीति की शादी पड़ोसी प्रांत बिहार के गोपालगंज में तय थी, 25 मई को बरात आने वाली थी। उसके पहले ही उसने खुदखुशी कर ली। जिसको लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं।