13.9 C
New York
Tuesday, May 30, 2023

Buy now

spot_img

What Is Amit Shahs Perfect Plan To Conquer Gujarat Gujarat Assembly Election 2022 Ann


Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव को और धार देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) इन दिनों 6 दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वह पार्टी की तैयारियों का न सिर्फ जायजा लेंगे बल्कि गुजरात फतह का अचूक प्लान तैयार करने में जुटे हुए हैं. इन चुनौतियों के अलावा शाह के सामने गुजरात में पार्टी के अंदर की खेमेबाजी को भी दूर करने की चुनौती है. इस खेमेबाजी से निपटने के लिए पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. 

गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटे हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 99 सीटों पर सिमट गई थी लेकिन इस चुनाव में परिस्थितियां बदली हुई है. पिछले चुनाव में जहां बीजेपी की लड़ाई सीधे तौर पर कांग्रेस से थी लेकिन इस बार मामला बिल्कुल इसके उलट है.

इस दफा कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी मैदान में बीजेपी से दो-दो हाथ करने के लिए हाथ पैर मार रही है. यही कारण है कि बीजेपी ने अपनी रणनीति में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. इस योजना के मुख्य किरदार अमित शाह हैं. जिनके नेतृत्व में बीजेपी ने अचूक योजना तैयार की है. जिससे बीजेपी का मानना है कि इस चुनाव में पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जायेंगे. 

क्या है अमित शाह की रणनीति
सूत्रों के मुताबिक 27, 28 और 29 अक्टूबर को बीजेपी के ऑब्जर्वर सभी सीटों पर फीड बैक के लिए जाएंगे और उनकी फीड बैक के आधार पर ही उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.  नकारात्मक फीड बैक मिलने पर टिकट कटने की संभावना बढ़ जाएगी. हाल ही में पीएम आवास में हुई बैठक में भी जिताऊ उम्मीदवारों पर ही भरोसा जताए जाने पर सहमति बनी थी. 

ताज़ा वीडियो

‘लिए जाएंगे कड़े फैसले’
बीजेपी पिछले दो दशक से गुजरात की सत्ता पर काबिज़ है. ऐसे में स्वाभाविक है की सरकार से लोगों की नाराज़गी हो जाती है. इसे कम करने के लिए अनपॉपुलर विधायकों के टिकट काटने पर भी फैसला लिया जा सकता है. क्योंकि पार्टी मानती है कि वोट मोदी के नाम पर मिल रहा है न की विधायकों के नाम पर. सूत्र बताते हैं की लगभग पच्चीस फीसदी विधायकों का टिकट कट सकता है.

प्रवासी लोगों को साधने की योजना
गुजरात में प्रवासी लोगों को साधने की योजना है. क्योंकि गुजरात एक ऐसा राज्य है जहां अलग अलग राज्यों के लोग रोजी रोटी के लिए आते है. खासकर राजस्थान, यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के लोगों की बड़ी आबादी गुजरात में रहती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 15 लाख राजस्थानी गुजरात में रहते हैं और इनको साधने के लिए बीजेपी ने नेताओं की फौज उतार दी है. ठीक वैसे ही उतर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के नेताओं की भी ड्युटी गुजरात विधान सभा चुनाव में लगाई जाएगी. जिसकी निगरानी खुद गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. 

मोदी के चेहरे को भुनाने की योजना
गुजरात पीएम मोदी की रग-रग में है. जिसे पार्टी अपना प्रमुख हथियार मान रही है. लोग मोदी में गुजरात की अस्मिता देखते हैं. इस अस्मिता को ध्यान में रखते हुए पार्टी की पूरी प्रचार योजना मोदी के इर्द गिर्द है. इसीलिए पार्टी मोदी के चेहरे को आगे करके चुनाव लड़ रही है और इसकी योजना पर खुद अमित शाह काम कर रहे हैं. 

अमित शाह की अगुवाई में ये तय किया गया है की मोदी की रैली ज्यादा से ज्यादा उन जिलों में लगाई जाए जहां मुकाबला कड़ा हो. पार्टी ने ऐसी 60 सीटों का चयन किया है. चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने गुजरात को चार जोन में बांटा है. जिसमें से 3 जोन की बैठक अमित शाह ले चुके हैं, हर जोन के लिए अलग रणनीति होगी, बीजेपी बूथ जीतो चुनाव जीतो के फॉर्मूले को काम करेगी, माइक्रो मैनेजमेंट लेवल पर बीजेपी तैयारी कर रही है. 

‘अगली पीढ़ी के लिए कर्ज नहीं छोड़ेंगे…’, ब्रिटेन के पीएम बनने के बाद ऋषि सुनक के संबोधन की 5 बड़ी बातें



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,791FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles