13.7 C
New York
Saturday, May 27, 2023

Buy now

spot_img

Unity Is The Most Important Factor In Life Said PM Modi Against Climate Change In Gujarat | गुजरात में बोले PM मोदी


PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने केवड़िया में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की. पीएम मोदी यहां मिशन लाइफ को लॉन्च करने के लिए मौजूद हैं. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ये आयोजन हमारे राष्ट्रीय गौरव सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सानिध्य में हो रहा है. क्लाइमेट चेंज के खिलाफ जीवन में यूनिटी ही सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा हमें उंचे लक्ष्य को पूरा करने की प्रेरणा देगी. जब प्रतिमा विशाल होते है, तब प्रतिमान भी विशाल होते है. इस कार्यक्रम को आयोजन गुजरात में होना बहुत मायने रखता है, क्योंकि गुजरात भारत के उन राज्यों में से एक है जिसने सबसे पहले रिन्यूएबल एनर्जी और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काफी पहले कदम उठाने शुरू किए थे. जलवायु परिवर्तन को लेकर ऐसी धारणा बनाई है जैसे वह नीति से जुड़ा मामला है.

हमारे ग्लेशियर पिघल रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज हमारे ग्लेशियर पिघल रहे हैं, समुद्रों का जलस्तर बढ़ रहा है, हमारी नदियां सूख रही हैं, मौसम अनिश्चित हो रहे हैं. यह बदलाव लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि जलवायु परिवर्तन को सिर्फ नीति के भरोसे नहीं छोड़ सकते? लोग महसूस कर रहे हैं कि उनकी इस धरती के लिए ज़िम्मेदारी है.”

उन्होंने कहा, “हमने LED बल्ब की योजना शुरू की और देश का प्राइवेट सेक्टर भी इसमें भागीदार बना. भारत में आए अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों को जानकर हैरानी होगी कि कुछ ही समय में भारत के लोगों ने 160 करोड़ से ज़्यादा LED बल्ब घरों में लगाए जिसकी वजह से 100 मीलियन टन से अधिक का CO2 उत्सर्जन कम किया.” 

ताज़ा वीडियो

यह लाइफस्टाइल ऑफ द प्लेनेट है
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मिशन लाइफ P3 की अवधारणा को मजबूत करेगा. P3 यानी ‘प्रो प्लेनेट पीपल’. आज हम ऐसी दुनिया में जी रहे हैं जहां इस बात की चर्चा रहती है कि कौन किस देश या गुट के साथ या ख़िलाफ है. लेकिन मिशन लाइफ ‘प्रो प्लेनेट पीपल’ के तहत जोड़ता है और विचार से समाहित कर एक कर देता है. यह ‘लाइफस्टाइल ऑफ द प्लेनेट, फॉर द प्लेनेट और बाय द प्लेनेट’ के मूल सिद्धांत पर चलता है.



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,782FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles