<p>देशभर में सोमवार को दीपावली (Diwali 2022) का त्योहार हर्षों-उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं यूपी के सीएम <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> (Yogi Adityanath) समेत कई नेताओं ने लोगों को <a title="दिवाली" href="https://www.abplive.com/topic/diwali-2022" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> की शुभकामनाएं दी है. वहीं विपक्षी नेताओं की बात करें तो बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने भी ट्विटर (Twitter) के जरिए शुभकामना दी है.</p>
Source link