21.7 C
New York
Sunday, May 28, 2023

Buy now

spot_img

Tamil Nadu Chennai Fire In Pharmaceutical Godown Many Vehicles Burn Rescue Operation Going On


Tamil Nadu Fire: तमिलनाडु के चेन्नई (Chennai) में एक दवा की गोदाम में भीषण आग लग गई है. ये गोदाम उत्तरी चेन्नई के अशोक नगर इलाके में बताई गई है. मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लग गईं. आग इतनी भीषण थी कि इसने पूरे गोदाम को ही अपनी चपेट मे लिया है. इतना ही नहीं इसके आसपास खड़े कई वाहन जलकर खाक हो गए. इसके बाद वहां पर एक बड़ा सा धुंए का गुबार उठा.

हालांकि अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इस मामले पर बात करते हुए अग्निशमक विभाग के अधिकारी रॉबिन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि सुबह करीब सवा आठ बजे के करीब इस हादसे की सूचना मिली. जब हम यहां पहुंचे तो पता चला कि ये एक दवा गोदाम है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया लेकिन आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ताज़ा वीडियो

अन्य शहरों में भी आग की खबरें

अन्य घटना देश के अरुणाचल प्रदेश से सामने आई. यहां के नाहरलागुन की वन कॉलोनी में आग लग गई. एक दमकल अधिकारी ने घटना को लेकर कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है.

इससे पहले मुंबई में एक अन्य घटना में रविवार को लोअर परेल में ए टू जेड इंडस्ट्रियल एस्टेट में आग लग गई. इसकी जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम यानी बीएमसी ने दी. मुंबई के लोअर परेल में ए टू जेड इंडस्ट्रियल एस्टेट में रात 11 बजे लेवल -1 में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची.

इसके अलावा मध्यप्रदेश के इंदौर में एक होटल में रविवार शाम अचानक चिमनी में आग लग गई. इसके बाद पुलिस और फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.

ये भी पढ़ें: Siwan News: सीवान में लोगों ने अपराधी की बाइक में लगा दी आग, बदमाश एक व्यक्ति के साथ कर रहे थे लूट की कोशिश





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,784FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles