8 C
New York
Thursday, March 23, 2023

Buy now

spot_img

Saudi Crown Prince Mohammed Bin Salman India Visit On Next Month


Mohammed Bin Salman India Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मिलने के लिए सऊदी क्राउन प्रिंस (Saudi Crown Prince) और सऊदी अरब के प्रधानमंत्री (KSA) मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman)  नवंबर में भारत (India) आ सकते हैं. सऊदी क्राउन प्रिंस इंडोनेशिया (Indonesia) जाने के क्रम में भारत आने की संभावना है. इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) में पहुंचने से पहले वह 14 नवंबर को सुबह भारत आएंगे और दिन में रवाना हो जाएंगे. भारत में वह कुछ घंटे बिताएंगे. इसके बाद दोनों नेता 15-16 नवंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन में बाली में मिलेंगे. 

सलमान की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर है, जिन्होंने सितंबर में विदेश मंत्री के जरिए एक पत्र भेजा था. द्विपक्षीय बातचीत के लिए सितंबर में रियाद का दौरा करने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सलमान को पीएम मोदी का निमंत्रण दिया था. वहीं, अपनी बैठक के दौरान सलमान और पीएम मोदी यूक्रेन में रूसी युद्ध के कारण वर्तमान ऊर्जा सुरक्षा को लेकर चर्चा करेंगे. बता दें कि पश्चिमी गठबंधन प्रतिबंधों में न तो भारत और न ही सऊदी अरब शामिल हुआ है. 

सऊदी ऊर्जा मंत्री कर चुके हैं भारत का दौरा

ओपेक + समूह के तेल उत्पादन में कटौती का निर्णय लेने के बाद सऊदी ऊर्जा मंत्री अब्दुलअज़ीज़ बिन सलमान ने इस सप्ताह भारत का दौरा किया था. साथ ही उन्होंने चीनी अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बातचीत भी की थी. ओपेक + समूह की तरफ से तेल उत्पादन में कटौती पर यूएस-सऊदी तनाव को देखते हुए इस यात्रा का राजनीतिक महत्व है, जिसमें रूस भी शामिल है. जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भी शामिल होंगे. 

ताज़ा वीडियो

दोनों नेता द्विपक्षीय परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे

वहीं, दिल्ली (Delhi) में दोनों नेता द्विपक्षीय परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे, जिसमें सलमान (Mohammed bin Salman) के 2019 के भारत (India) में $100 बिलियन निवेश के वादे की प्रगति, विशेष रूप से तेल भंडार, और हरित ऊर्जा परियोजनाएं शामिल हैं, जो अभी तक फलीभूत नहीं हुई हैं. अधिकारियों ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने 2016 और 2019 में दो बार रियाद का दौरा किया है और कई समझौता ज्ञापनों और परियोजनाओं की भी घोषणा की है, जिनकी समीक्षा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 

Russia Ukraine Crisis: नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहा रूस, यूक्रेन के कई शहरों में ब्लैकआउट

मंदी की आशंका, विश्वयुद्ध की धमकी के बीच जारी है तेल का खेल‘, भारत ने भी कहा- मेरी मर्जी



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,746FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles