एक नए सर्वे के मुताबिक, ज्यादातर अमेरिकियों का मानना है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो रूस यूक्रेन पर आक्रमण नहीं करता. शुक्रवार को हार्वर्ड सेंटर फॉर अमेरिकन पॉलिटिकल स्टडीज (CAPS) हैरिस पोल ने सर्वेक्षण जारी किया. पोल के मुताबिक, 62 फीसदी लोगों का मानना है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो व्लादिमीर पुतिन कभी यूक्रेन पर हमला नहीं करते.
सर्वे में जब डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के उत्तरों को देखा गया, तो उसमें से 85 प्रतिशत रिपब्लिकन और 38 प्रतिशत डेमोक्रेट ने इसका उत्तर दिया. हालांकि, इस पोल में हिस्सा लेने वाले अमेरिकियों में से 38 प्रतिशत का मानना था कि अगर ट्रम्प राष्ट्रपति होते भी तो पुतिन यूक्रेन पर हमला कर देते.