Rahul Gandhi PC: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी कर्नाटक के तुरुवेकेरे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी से कई सवाल पूछे गए. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष रिमोट कंट्रोल से चलेगा? इस पर राहुल गांधी ने कहा, ”हमारे दो नेता जो पार्टी अध्यक्ष के लिए खड़े हैं वे पूरी तरह काबिल हैं, उनकी अपनी व्यक्तिगत सोच रही है. ऐसे में उनके बारे में कहना कि वे रिमाट कंट्रोल से चलेंगे, यह उनका अपमान है.”
कर्नाटक कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, ”हमारी पार्टी संवाद में यकीन रखती है. चुनाव जीतने के लिए सबको एक साथ काम करने की जरूरत है, जो हम कर रहे हैं.” एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एक बार फिर बीजेपी को नफरत फैलाने और देश बांटने वाली पार्टी बताया.
कांग्रेस पर बंटवारे वाले सवाल का राहुल ने दिया ये जवाब
प्रेस वार्ता में राहुल गांधी से जब पूछा गया कि बंटवारे के लिए जिम्मेदार पार्टी भारत जोड़ो यात्रा क्यों कर रही? इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया कि कांग्रेस में जो लोग थे वो भारत की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़े. महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल अंग्रेजों से लड़े लेकिन उसी समय आरएसएस ने अंग्रेजों का साथ दिया. सावरकर को अंग्रेजों से स्टाइपेंड मिलता था. कांग्रेस वह पार्टी है जो देश में संविधान लाई, हरित क्रांति लाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में नफरत फैला रही है, देश को बांट रही है, इसलिए यह यात्रा कर रहे हैं. राहुल ने कहा, ”भारत में नफरत फैलाने वाला देशविरोधी है, जो भी ऐसा करेगा हम उससे लड़ेंगे.