24 C
New York
Sunday, May 28, 2023

Buy now

spot_img

PM Modi Meets President Droupadi Murmu And Vice President, Extends Diwali Greetings


PM Modi Meets President: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (24 अक्टूबर) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) से मुलाकात की और दोनों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने संपूर्ण मानवता के लिए शांति, समृद्धि और बेहतर कल की इच्छा जतायी. पीएम मोदी (PM Modi) ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को भी उनके आवास पर पहुंचकर दिवाली की बधाई दी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करके मुझे बहुत खुशी हुई. हमने दीपावली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया और अंधेरे पर प्रकाश की जीत के प्रतीक इस त्योहार पर संपूर्ण मानवता के लिए शांति, समृद्धि और बेहतर कल की अपनी इच्छा साझा की.’’ 

ताज़ा वीडियो

उपराष्ट्रपति से भी की मुलाकात

इसके अलावा उपराष्ट्रपति सचिवालय ने यहां स्थित उपराष्ट्रपति निवास में दोनों की मुलाकात की तस्वीर टि्वटर पर पोस्ट की है. उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से आज उपराष्ट्रपति निवास में मुलाकात की और एक-दूसरे को दिवाली की बधाई दी.’’ 

पूर्व राष्ट्रपति से भी मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलकर उन्हें बधाई दी. पीएम ने ट्वीट किया कि, “पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ दीपावली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया.” 

पीएम ने पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि, “वेंकैया जी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. उससे मिलकर हमेशा खुशी होती है.” इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने करगिल में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनायी. 

ये भी पढ़ें- 

PM Modi Diwali: जवानों को खिलाई मिठाई, साथ में गाया गाना, पीएम मोदी ने कुछ इस तरह करगिल में मनाई दिवाली





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,783FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles