PM Modi Meets President: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (24 अक्टूबर) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) से मुलाकात की और दोनों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने संपूर्ण मानवता के लिए शांति, समृद्धि और बेहतर कल की इच्छा जतायी. पीएम मोदी (PM Modi) ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को भी उनके आवास पर पहुंचकर दिवाली की बधाई दी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करके मुझे बहुत खुशी हुई. हमने दीपावली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया और अंधेरे पर प्रकाश की जीत के प्रतीक इस त्योहार पर संपूर्ण मानवता के लिए शांति, समृद्धि और बेहतर कल की अपनी इच्छा साझा की.’’
It was my pleasure to receive Prime Minister Shri @narendramodi Ji today. We exchanged Diwali greetings and shared our desire for peace, prosperity and a better tomorrow for the whole of humanity on this festival that marks the victory of light over darkness. pic.twitter.com/qlkFdQ520I
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 24, 2022
ताज़ा वीडियो
उपराष्ट्रपति से भी की मुलाकात
इसके अलावा उपराष्ट्रपति सचिवालय ने यहां स्थित उपराष्ट्रपति निवास में दोनों की मुलाकात की तस्वीर टि्वटर पर पोस्ट की है. उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से आज उपराष्ट्रपति निवास में मुलाकात की और एक-दूसरे को दिवाली की बधाई दी.’’
Met Vice President Jagdeep Dhankhar Ji and conveyed Diwali greetings to him. @jdhankhar1 pic.twitter.com/CvPgYNKNA1
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2022
पूर्व राष्ट्रपति से भी मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलकर उन्हें बधाई दी. पीएम ने ट्वीट किया कि, “पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ दीपावली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया.”
Exchanged Diwali greetings with former President Shri @ramnathkovind Ji pic.twitter.com/iMsWI3uy8F
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2022
पीएम ने पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि, “वेंकैया जी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. उससे मिलकर हमेशा खुशी होती है.” इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने करगिल में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनायी.
ये भी पढ़ें-