9.1 C
New York
Thursday, March 23, 2023

Buy now

spot_img

PM Modi Diwali Kargil He Has Been Celebrating Diwali With Security Personnel Since 2014


PM Modi On Diwali: दिवाली से पहले के व्यस्त कार्यक्रमों के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस बार भी सीमा पर सैनिकों के साथ रोशनी का त्योहार मनाने के लिए तैयार हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में राम लला की पूजा की थी. उन्होंने राम मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की. पीएम मोदी की उपस्थिति में अयोध्या ने एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया.

दिवाली के मौके पर सरयू नदी के तट पर 15 लाख दीये जलाए गए थे. वहीं अब पीएम मोदी भारत मां के वीर सपूतों के साथ करगिल में दिवाली मनाने के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद से कहां-कहां दिवाली का त्योहार मनाया है.

2014 की दिवाली पीएम मोदी ने कहां मनाई?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से हर साल सैनिकों के साथ दिवाली मना रहे हैं. जब उन्होंने सियाचिन में सुरक्षा बलों के साथ त्योहार मनाया तो उन्होंने उस समय ट्वीट किया था, “सियाचिन ग्लेशियर की बर्फीली ऊंचाइयों से और बहादुर जवानों और सशस्त्र बलों के अधिकारियों के साथ, मैं आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं.”

ताज़ा वीडियो

अगले वर्ष, उन्होंने 1965 के युद्ध में भारतीय सेना की सफलताओं का सम्मान करने के लिए पंजाब में तीन स्मारकों का दौरा किया. यह 1965 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर था और प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने “उन स्थानों को दौरा करने के लिए चुना है जहां भारतीय सशस्त्र बलों के बहादुर सैनिकों ने खून बहाया था और उस युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था.”

दिवाली पर कश्मीर पहुंचे थे पीएम

2016 में वह चीन सीमा के पास जवानों से मिलने हिमाचल प्रदेश गए थे. उन्होंने सुमदोह में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), डोगरा स्काउट्स और भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया. इसके बाद 2017 की दिवाली पीएम मोदी ने उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों के साथ मनाई. यहां उन्होंने कहा था कि “उन्हें सेना के साथ समय बिताने से मुझे नई ऊर्जा मिलती है.”

2018 और 2019 की दिवाली

अगले साल यानी 2018 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड के हरसिल में दिवाली का त्योहार मनाया. इसके बाद उन्होंने प्रतिष्ठित केदारनाथ धाम की यात्रा की. वह इस साल भी केदारनाथ का दौरा कर चुके हैं. 2019 में पीएम मोदी  जम्मू और कश्मीर के राजौरी पहुंचे थे. यहां भी उन्होंने सेना के जवानों को मिठाई खिलाई और दिवाली के मौके पर उनके बीच वक्त बिताया. 

लोंगेवाला पोस्ट और नौशेरा में पीएम की दिवाली

2020 की दिवाली लोंगेवाला पोस्ट (राजस्थान) पर तैनात जवानों के लिए काफी खास रही थी. यहां उनके बीच देश के प्रधानमंत्री मौजूद थे. कोरोना महामारी के बीच साल 2020 की दिवाली पीएम मोदी ने इसी पोस्ट पर जवानों के साथ मनाई थी. वहीं बीते साल यानी 2021 में पीएम मोदी ने दिवाली का पावन त्योहार नौशेरा (जम्मू-कश्मीर) में मनाया. पीएम ने यहां जवानों का हौसला बढ़ाया और कहा कि वे मां भारती के सुरक्षा कवच हैं.

ये भी पढ़ें- देशभर में आज दीपावली की धूम, हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा रोशनी का पर्व, PM-राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,746FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles