3.2 C
New York
Tuesday, March 21, 2023

Buy now

spot_img

PM Modi At Badrinath Said This Decade Belongs To Uttarakhand | ‘सीमा पर बसे गांव के लोग देश के प्रहरी, उत्तराखंड का है ये दशक’


PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. पीएम मोदी बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद भारत-चीन सीमा सटे माणा गांव पहुंचे. यहां वह सरस मेले में गए और स्‍थानीय उत्‍पादों की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने माणा गांव में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बाबा के सानिध्य में, बाबा के आदेश से पिछली बार जब आया था तो कुछ शब्द मेरे मुंह से निकले थे वो शब्द मेरे नहीं थे, लेकिन यूं ही निकल गया था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा. मुझे विश्वास है कि इन शब्दों पर बाबा का निरंतर आशीर्वाद बना रहेगा.

‘आज उसी संकल्प को दोहराने आया हूं’

पीएम मोदी ने आगे कहा, “मेरा सौभाग्य है, आज मैं नई परियोजनाओं के साथ फिर उसी संकल्प को दोहराने आया हूं. आज मुझे आप सभी के दर्शन का मौका मिला.” पीएम ने आगे कहा कि माणा गांव भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है, लेकिन जैसे सीएम ने कहा, अब तो मेरे लिए भी सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव हो गया है. 

‘माणा का महत्व जरूरी है’

ताज़ा वीडियो

प्रधानमंत्री ने कहा, मैं आज माणा गांव की पुरानी यादें ताजा करना चाहता हूं. आज से 25 साल पहले मैं उत्तराखंड में बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में काम करता था तो संगठन के बीच होता था. उस समय माणा में मैंने उत्तराखंड बीजेपी कार्यसमिति की बैठक बुलाई थी. लोग मुझसे नाराज थे कि इतनी दूर जाना पड़ेगा. मैंने कहा माणा का महत्व जरूरी है. उसी का परिणाम है कि आज लगातार आशीर्वाद बना रहता है.” 

पीएम मोदी ने कहा, “आज मुझे श्रमिक भाई बहनों के साथ बात करके अच्छा लगा. वो कहते हैं हम कोई रोड की इमारत की पूजा नहीं कर रहे हम तो बाबा की पूजा कर रहे हैं. आजादी के 75 साल बाद भी हमारे देश को गुलामी की जंजीर ने इस तरह जकड़ा हुआ है कि नफरत का भाव रहा, अपनी संस्कृति को लेकर हीनभावना, आजादी के बाद सोमनाथ मंदिर के निर्माण के समय क्या हुआ ये हम सब जानते हैं.”

पीएम ने कहा कि विदेशों में वहां की संस्कृति से जुड़े स्थानों की ये लोग तारीफ करते-करते नहीं थकते थे, लेकिन भारत में इस काम को हेय दृष्टि से देखा जाता था. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक हमारे यहां अपने आस्था स्थलों के विकास को लेकर एक नफरत का भाव रहा. उन्होंने कहा कि आस्था के ये केंद्र सिर्फ एक ढांचा नहीं बल्कि हमारे लिए प्राणवायु की तरह हैं. उन्होंने कहा, “वो हमारे लिए ऐसे शक्तिपुंज हैं, जो कठिन से कठिन परिस्थतियों में भी हमें जीवन बनाए रखते हैं.” 

पीएम मोदी ने किया Ease Of Living का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आस्था और अध्यात्म के स्थलों के इस पुनर्निमाण का एक और पक्ष है जिसकी उतनी चर्चा नहीं हो पाती. ये पक्ष है पहाड़ के लोगों की Ease Of Living का, पहाड़ के युवाओं के रोजगार का. उन्होंने कहा, “जब पहाड़ पर रेल, रोड और रोपवे पहुंचते हैं, तो अपने साथ रोजगार लेकर आते हैं. जब पहाड़ पर रेल-रोड और रोपवे पहुंचते हैं, तो ये पहाड़ का जीवन भी आसान बनाते हैं.”



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,748FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles