15.8 C
New York
Tuesday, May 30, 2023

Buy now

spot_img

Omicron New Variant BF7 And XBB Will Spread Speedily Doctors Said Be Alert And Follow Covid Guidelines Ann


Omicron New Variant: भारत में कोरोना संक्रमण (Corona Virus)के मामलों कमी जरूर आई लेकिन कोरोना खत्म नहीं हुआ है. कोरोना संक्रमण (Corona Infection) में कमी को देखते हुए भारत  कई राज्यों में कई तरह के प्रतिबंध हटा दिए हैं, लेकिन इस सब के बीच कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) का एक नया सब वेरिएंट सामने आया है और इस नए वैरिएंट ने सबकी चिंताएं फिर से बढ़ा दी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना का वैरिएंट ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंटBF.7 और XBB है. ये दोनों सब वेरिएंट काफी तेजी से फैलते है. वहीं भारत में त्योहार चल रहे है तो संक्रमण के फैलने का खतरा भी है.

जानकारी के मुताबिक भारत में अब तक BF.7 सब-वैरिएंट का केस गुजरात में सामने आया है जिसे वहां की एक रिसर्च सेंटर ने पता लगाया गया है. कोरोना के ओमिक्रॉन के यह सब वेरिएंट चिंता का विषय है क्योंकि ओमिक्रॉन काफी तेजी से फैला था और भारत में तीसरी लहर के लिए जिम्मेदार था. हालांकि इसका संक्रमण डेल्टा या बाकी वेरिएंट की तरह उतना गंभीर नहीं था. लेकिन फिर भी ये संक्रमण तेजी से फैला सकता है. 

डॉक्टरों की सलाह-कोरोना से बचाव है जरूरी

जानकारों के मुताबिक अब जब भारत में त्योहारों का समय है, तो ऐसे में यह वायरस तेजी से फैल सकता है, हालांकि इससे बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा लेकिन लोगों को तेजी से संक्रित कर सकता है. वहीं भारत में पिछले कुछ दिनो में कोरोना के कुछ मामले भी बढ़े हैं, इसलिए इससे बचाव जरूरी है.

ताज़ा वीडियो

डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना कबतक हमारे साथ रहेगा, ये कहा नहीं जा सकता है. ऐसे में इससे बचाव ही इसका सबसे बड़ा उपाय है. कम्युनिटी मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ सुनीला गर्ग के मुताबिक वायरस में म्यूटेशन यानी बदलाव होते रहेंगे और कुछ और वक्त तक कोरोना रहेगा. कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ लिहाजा मास्क लगाना जरूरी होगा और साथ ही इससे बचने के लिए बाकी उपाय भी करते रहना होगा.

कोरोना के अबतक कई वेरिएंट सामने आए हैं

कोरोना वायरस में अब तक कई बदलाव हुए है और इसके कई वेरिएंट और सब वेरिएंट आ चुके है. वहीं संक्रमण और वैक्सीन के बाद भी लोगों को संक्रमण हुआ है. ऐसे में कम मामलों को देखते हुए ये नहीं कहा जा सकता है कोरोना खत्म हो गया है. इसलिए बचाव बहुत जरुरी है.

यह भी पढ़ें:
Mumbai Drugs Case: ‘आर्यन खान मामले की जांच में कई कमियां थीं’, NCB की रिपोर्ट में खुलासा



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,791FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles