Odisha Man Tied To Scooty And Forced To Run: ओडिशा (Odisha) में एक 22 वर्षीय युवक को कर्ज न चुका पाने पर स्कूटी (Scooty) से बांधकर दौड़ाया गया. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है. घटना कटक (Cuttack) शहर की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस (Odisha Police) ने सोमवार (17 अक्टूबर) को बताया कि शख्स कथित तौर पर डेढ़ हजार रुपये कर्ज नहीं चुका पाया था, इस पर दो आरोपियों ने उसे स्कूटी से बांधा और करीब दो किलोमीटर तक दौड़ाया.
पुलिस उपायुक्त ने दी ये जानकारी
मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कटक शहर के पुलिस उपायुक्त पिनाक मिश्रा ने कहा, ”आरोपियों के खिलाफ गलत तरीके से बंधक बनाने, अपहरण और हत्या के प्रयास के आरोपों में मामला दर्ज किया गया.”
ताज़ा वीडियो
पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक, रविवार (16 अक्टूबर) को जगन्नाथ बेहरा नाम के शख्स के हाथ 12 फीट लंबी रस्सी से बांधकर उसका दूसरा छोर दोपहिया वाहन से बांध दिया गया. स्टुअर्टपटना स्क्वायर से सुताहत स्क्वायर तक उसे स्कूटी के पीछे-पीछे दौड़ने के लिए मजबूर किया गया. यह दूरी दो किलोमीटर से ज्यादा है और इसे तय करने में करीब 20 मिनट लगते हैं.
आरोपियों के चंगुल से ऐसे छूटा शख्स
पुलिस ने बताया कि सुताहात स्क्वायर पर कुछ स्थानीय लोगों ने दखल देते हुए 22 वर्षीय शख्स को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बेहरा ने पिछले महीने अपने दादा का अंतिम संस्कार करने के लिए दोनों में से एक आरोपी से 1,500 रुपये उधार मांगे थे. बेहरा ने 30 दिन में उधार चुकाने का वादा किया था लेकिन ऐसा करने में नकाम रहा, जिसके एवज में आरोपियों ने उसके साथ ऐसा सलूक किया.
बेहरा ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, उसके बाद आरोपियों को धर दबोचा गया. पुलिस ने आरोपियों की ओर से इस्तेमाल किया गया दोपहिया वाहन और रस्सी भी जब्त की है. पुलिस दो किलोमीटर के दायरे में ड्यूटी पर तैनात रहे ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों से भी पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उन्होंने आरोपियों को रोकने के लिए दखल क्यों नहीं दिया.
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो में एक शख्स जींस पैंट और शर्ट पहने एक स्कूटी के पीछे भागता दिख रहा है. उसके हाथ एक लंबी रस्सी से बंधे हुए हैं. स्कूटी पर दो लोग सवार दिख रहे हैं. स्कूटी पर पीछे बैठ शख्स बगल से गुजर रही बाइक वाले से बहस करता हुआ दिख रहा है. रात का समय है, इसलिए फुटेज बहुत क्लियर नहीं है लेकिन इतना साफ दिख रहा है कि स्कूटी से बांधकर शख्स को दौड़ाया जा रहा है.
जिस रास्ते से स्कूटी और शख्स गुजर रहे हैं, वह एक व्यस्त सड़क मालूम होती है. जिस बाइकवाले से आरोपी की बहस होती दिख रही है, उसी बाइक पर पीछे बैठा शख्स मोबाइल से वीडियो बनाता हुआ दिख रहा है. आरोपियों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना है. इसके अलावा सड़क से गुजर रहे और भी कई दोपहिया वाहनों पर लोग बिना हेलमेट नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें