24 C
New York
Sunday, May 28, 2023

Buy now

spot_img

NIA Arrests ISIS Operative From Varanasi Raids In Delhi Too Ann


NIA Arrest IS Operative: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने वाराणसी (Varanasi) से बुधवार को आईएसआईएस (ISIS) आतंकी बासित कलाम सिद्दीकी (Basit Kalam Siddiqui) को गिरफ्तार किया है. एनआईए (NIA) की टीम ने उनके दो ठिकानों पर छापा मारा जहां से तमाम आपत्तिजनक दस्तावेज, हाथ से लिखे कई नोट्स, लैपटॉप, मोबाइल और पेन ड्राइव बरामद की गई.

एनआईए के मुताबिक बासित पिछले कई वर्षों से सबको आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसा रहा था. एनआईए ने आईएसआई को लेकर पहले से दर्ज एक मामले में आज वाराणसी और दिल्ली में रेड की थी. अफगानिस्तान में स्थित अपने आईएसआईएस संचालकों के निर्देश पर वह एक विस्फोटक ‘ब्लैक पाउडर’ बनाने की कोशिश कर रहा था.

साथ ही आईईडी के निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाले अन्य घातक रासायनिक पदार्थों का उपयोग करना भी सीख रहा था. वह महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और नागरिक आबादी पर आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए अपने द्वारा संचालित कई टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से विस्फोटक बनाने का भी प्रशिक्षण दे रहा था.

सबूतों के आधार पर एनआईए ने की है कार्रवाई
एनआईए ने यह गिरफ्तारी पिछले साल दिल्ली में दर्ज हुए एक केस की जांच में मिले सबूतों के आधार पर की है. एनआईए के एक प्रवक्ता के मुताबिक बासित भारत के खिलाफ हिंसक जेहाद छेड़ने के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बना रहा था ताकि उनको आईएसआईएस में भर्ती किया जा सके.

ताज़ा वीडियो

पिछले साल एनआईए ने आईएसआईएस के ‘वॉयस ऑफ हिंद’ मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद गहनता से जांच की तो पता चला कि वाराणसी का बासित कलाम सिद्दीकी इसमें बेहद सक्रिय भूमिका निभा रहा है.

आईएसआईएस की मुहिम को कौन दे रहा था बढ़ावा?
यह माड्यूल सोची समझी साजिश के तहत ऑनलाइन प्रचार को एक नई ऑनलाइन पत्रिका ‘वॉयस ऑफ खुरासान’ के जरिए आईएसआईएस की मुहिम को बढ़ावा दे रहा था. वहीं बासित कलाम आईएसआईएस के टॉप लीडर्स से सीधे संपर्क में था.

वह ‘वॉयस ऑफ खुरासान’ पत्रिका के माध्यम से आईएसआईएस (ISIS) के प्रचार सामग्री के निर्माण, प्रकाशन और प्रसार में शामिल था. वह सक्रिय आईएसआईएस आतंकवादियों के साथ युद्ध में शामिल होने के लिए खुरासान को ‘हिजरत’ करने की भी तैयारी कर रहा था.

Congress President Election: 26 अक्टूबर को सोनिया गांधी की जगह लेंगे खड़गे, बोले- पार्टी में कोई भी बड़ा-छोटा नहीं। 10 बड़ी बातें



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,783FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles