पीएम मोदी की शेयर वीडियो में शौर्यजीत मल्लखंब करते दिखाई दे रहे हैं. पीएम ने गुजरात इनफॉर्मेशन को रीट्विट करते हुए लिखा, शौर्यजीत क्या तो स्टार हैं. वहीं, गुजरात इनफॉर्मेशन ने ट्वीट करते हुए लिखा, शौर्यजीत नेशनल गेम्स में भाग ले रहे सबसे छोटे मल्लखंब प्लेयर हैं.
मेरे पिता का सपना था कि… – शौर्यजीत
बता दें, गुजरात के रहने वाले शौर्यजीत ने 30 सितंबर को यानि खेलों के शुरू होने के कुछ दिन बाद ही पिता को खोया था. इसके बावजूद भी उनका हौसला नहीं डगमगाया और उन्होंने इसमें भाग लेने के साथ शानदार प्रदर्शन किया. शौर्यजीत ने दिए अपने एक बयान में कहा कि, उनके पिता का सपना था कि मुझे राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल मिले.
What a star Shauryajit is. https://t.co/8WoNldijfI
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2022
शौर्यजीत ने दिखाया शानदार करतब
दरअसल, शौयर्जीत ने अपने करतब से सबका दिल जीत. पहले जिम्नास्टिक और कश्ती का पोज दिया फिर एक खंभे पर चढ़कर कमाल का करतब दिखाया. इस दौरान कभी वो खंबे पर ऊपर चढ़ जाते तो कभी खंभे के सहारे पोज देते.
यह भी पढ़ें.
शिंदे गुट ने उद्धव कैंप पर झूठे एफिडेविट तैयार कराने का लगाया आरोप, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR
क्या खत्म हो गई शिवसेना के नाम और सिंबल की लड़ाई? जानें अब कैसे लड़ा जाएगा चुनाव