Mumbai Tilak Nagar Fire: मुंबई (Mumbai) के तिलक नगर (Tilak Nagar) इलाके में एक 13 मंजिला रिहायशी इमारत में आग लग गई है. आग बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर लगी है जिस वजह से इस इमारत में रहने वाले कई लोग इमारत में फंस गए हैं. आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान चला दिया है. हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ये आग 12वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट पर लगी. आपको बता दें कि 13वीं मंजिल पर लगी ये आग बुझाने की लगातार कोशिश की जा रही है. इस बिल्डिंग में काफी लोग फंसे हुए हैं. बिल्डिंग के विजुअल्स को देंखे तो पता चलेगा कि कई लोग हाथ हिला कर खुद को रेस्क्यू किए जाने के लिए गुहार लगा रहे हैं.
Mumbai | Level 2 fire reported in the New Tilak Nagar area, near Lokmanya Tilak Terminal around 2:43pm. Fire tenders on spot. No loss of life has been reported yet: Mumbai Fire Brigade (MFB)
— ANI (@ANI) October 8, 2022