Mulayam Singh Yadav Funeral: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार किया गया. उनके बेटे अखिलेश यादव ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. सोमवार को 82 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. सैफई में मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. क्या नेता और क्या अभिनेता, हर कोई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि देने के लिए सैफई पहुंचा.
उनके अंतिम संस्कार के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सांसद वरूण गांधी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, बीजेपी की रीता जोशी, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, शरद पवार, अनिल अंबानी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कई दिग्गज सैफई पहुंचे. अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी मां और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के साथ यूपी के पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे.
#WATCH | Uttar Pradesh: Actor Abhishek Bachchan along with his mother and Samajwadi Party MP Jaya Bachchan reaches the ancestral village Saifai to pay their last respects to former CM of UP, #MulayamSinghYadav pic.twitter.com/iok6ZFCuS4
— ANI (@ANI) October 11, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी और पार्टी के अन्य नेता भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सैफई पहुंचे. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बाबा रामदेव और पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव भी मौजूद रहे.
#WATCH | A large sea of people chants “Netaji amar rahein” as a vehicle carries the mortal remains of Samajwadi Party (SP) supremo and former Uttar Pradesh CM #MulayamSinghYadav for his last rites, in Saifai, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/RMCzht2uI3
— ANI (@ANI) October 11, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, “हमारे बीच बहुत मजबूत रिश्ता था. मुलायम सिंह यादव भारतीय राजनीति के एक बड़े व्यक्तित्व थे, यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. हम सभी यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने आए हैं. पीएम मोदी यहां नहीं आ सके, लेकिन उन्होंने मुझे अपनी ओर से श्रद्धांजलि देने के लिए कहा.” पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच ‘नेताजी’ के नाम से मशहूर थे. उनकी अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान पूरा सैफई ‘नेताजी अमर रहें’ के नारों से गूंज उठा.
ये भी पढ़ें-