Mulayam Singh Yadav Death Live: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने अब से कुछ देर पहले गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली है. मुलायम सिंह यादव 1 अक्टूबर से गुरग्राम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. उनके निधन के बाद समाजवादी परिवार में शोक की लहर है. उनकी हालात बेहद नाजुक होने की सूचना पर बेटे अखिलेश यादव, भाई शिवपाल यादव और बहू अपर्णा यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. बता दें तीन महीने पहले उनकी पत्नी साधना गुप्ता का भी निधन हो गया था.
मुलायम सिंह यादव की निधन की पुष्टि करते हुए समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में अखिलेश यादव के रिएक्शन को शेयर किया. इसमें लिखा, मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे.