28.7 C
New York
Saturday, June 3, 2023

Buy now

spot_img

Manish Sisodia Slams BJP Govt In Gujarat During AAP Election Campaign In Ahmedabad Give Answer On Bilkis Bano And Soft Hindutva


Manish Sisodia Road Show in Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) करीब हैं. इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) राज्य में जोरदार चुनावी अभियान (AAP Election Campaign) चला रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हों या मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), दोनों ने चुनावी अभियान की बागडोर संभाल रखी है. 

आम आदमी पार्टी का दावा है कि राज्य में पिछले 27 वर्षों से लोगों के पास बीजेपी (BJP) के अलावा कोई विकल्प नहीं था लेकिन अब उनके पास ‘आप’ के रूप में विकल्प है. इसके अलावा पार्टी, दिल्ली के स्कूलों का उदाहरण देते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर काम करने के वादे के साथ प्रचार कर रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अहमदाबाद में एक चुनावी रैली के दौरान एबीपी न्यूज (ABP News) से बातचीत की, उन्होंने सॉफ्ट हिंदुत्व के आरोप पर भी जवाब दिया, आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा. 

गुजरात में माहौल पर ये बोले सिसोदिया

सिसोदिया से जब पूछा गया कि उनको इस समय गुजरात में क्या नजर आ रहा तो उन्होंने कहा, ”गुजरात में इस बार परिवर्तन नजर आ रहा है. 27 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती चली आ रही है क्योंकि लोगों के पास ऑप्शन नहीं था. इस बार लोगों के पास ऑप्शन है और जनता पूरी तरह से परिवर्तन को तैयार है, हर जगह.

ताज़ा वीडियो

ध्यान भटकाने के आरोप पर यह कहा

बीजेपी आरोप लगा रही है कि सिसोदिया एक्साइज घोटाले में आरोपी थे लेकिन स्कूलों की बात करके जानबूझकर ध्यान भटका रहे हैं. इस आरोप पर सिसोदिया ने कहा, ”अटेंशन हो या रिटेंशन हो, मुझे तो एजुकेशन से मतलब है. हर परिवार की तरक्की, गुजरात के एक-एक परिवार की तरक्की इस बात पर निर्भर है कि उसके बच्चों को कैसी एजुकेशन मिलती है. आज एक करोड़ बच्चे गुजरात के स्कूलों में पढ़ रहे हैं. या तो वो प्राइवेट स्कूलों के हाथों लुटने पर मजबूर हैं या गवर्नमेंट स्कूल में पढ़कर अपना भविष्य बर्बाद करने के लिए मजबूर हैं. अरविंद केजरीवाल ने जैसे दिल्ली में करके दिखाया है, वैसे ही गुजरात के लोगों से मेरा अनुरोध है कि मौका दीजिए. पांच साल में आपके बच्चों का भविष्य बदलने लगेगा.” 

सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप

सिसोदिया सीबीआई पूछताछ के बाद अगले दिन गुजरात में रोड शो करने पहुंचे थे. उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है तो उन्होंने कहा, ”बिल्कुल, वो तो साफ दिखता है, जैसे गुजरात में माहौल बदल रहा है, वैसे-वैसे इनकी (बीजेपी) कोशिश ये है कि हम लोग गुजरात न आ पाएं, हम लोगों को वहीं रोककर रख लिया जाए या ऐसा महौल बनाया जाए. जब हम कह रहे हैं कि आपने 27 साल में स्कूल क्यों नहीं बनाएं, तो वो कह रहे हैं कि सीबीआई में आकर बताओ, सीबीआई में बैठते हैं आज जाओ. ये सब चल रहा है इनका.” 

सीबीआई मुख्यालय में मिले कथित ऑफर पर यह कहा 

सिसोदिया से जब पूछा गया कि क्या वाकई में सीबीआई मुख्यालय में उनको ऑफर किया गया था? अगर कल उन्हें अधिकारी की पहचान करनी पड़े तो क्या कर देंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ”बिल्कुल, उन्होंने जो सो कॉल्ड घोटाला है, उसके बारे में तो उनके पास कुछ नहीं है, वो खुद मान रहे हैं कि आपका कुछ लेना देना नहीं है इस तरह की कहानियों से जो मार्केट में चल रही हैं. कोई घोटाला नहीं हुआ लेकिन बस ये फसाएंगे आपको, आप जो हैं इनसे समझौता कर लो, ‘आप’ छोड़ दो, अब ये थोड़े ही है, ये सारे लोग इतनी उम्मीद करके रखे हुए हैं, इनके बच्चों का भविष्य बदलना है, एक-एक आदमी जो उम्मीद लगाए हुए है आम आदमी पार्टी से, उसका भविष्य बदलना है तो ऐसे थोड़े ही इनके सीबीआई और ईडी से डरकर…”

भगत सिंह से तुलना पर दिया जवाब

बीजेपी आरोप लगा रही है कि आम आदमी पार्टी भगत सिंह से तुलना क्यों कर रही है घोटाले की? इस पर सिसोदिया ने कहा, ”भगत सिंह, गांधी जी, पटेल, अंबेडकर साब.. बाबा साहब, हम इनके चरणों की धूल मानते हैं अपने आपको और उनके दिखाए रास्ते पर अगर हम उनका एक अंश भी जी पाएं तो हमारा जीवन सफल है.” 

गुजरात में गिरफ्तारी की आशंका पर सिसोदिया ने यह कहा

सिसोदिया से जब पूछा गया कि क्या गुजरात में भी रहते हुए उन्हें डर है कि यहां भी उन्हें टारगेट किया जा सकता है और गिरफ्तार किया जा सकता है तो उन्होंने कहा, ”अब ये षडयंत्रकारी हमेशा नए-नए षडयंत्र निकालकर ला रहे हैं. कर लें लेकिन किस-किस को अरेस्ट करेंगे, अब गुजरात खड़ा हो गया है, अब गुजरात 27 साल बाद परिवर्तन के लिए खड़ा हो गया है.”

मुफ्त की चीजें बांटने वाली राजनीति करने के सवाल पर सिसोदिया ने कहा, ”ये फ्री क्या होता है, जनता के टैक्स के पैसे को एजुकेशन पर खर्च करने को ये फ्री कहते हैं. जनता के टैक्स के पैसे को अगर हॉस्पिटल में खर्च करो तो ये फ्री कहते हैं, जनता के टैक्स के पैसे से ईमानदारी से परीक्षाएं कराओ तो उसको भी ये फ्री कहते हैं. हर चीज में तो ये पैसा कमाते हैं.”

बिलकिस बानो और सॉफ्ट हिंदुत्व के सवाल पर ये बोले सिसोदिया

सिसोदिया से जब पूछा गया कि गुजरात में आकर वह बिलकिस बानो की बात नहीं करते हैं, मुसलमानों की बात नहीं करते हैं. आप पर ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ पर चलने का आरोप लग रहा है. इस पर उन्होंने कहा, ”हम लोग शिक्षा पर चल रहे हैं, स्कूल अस्पताल पर चल रहे हैं, नौकरियों पर चल रहे हैं, हमको इससे मतलब है, जिसको जिससे मतलब है वो उस पर बात कर रहा है.” 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया से जब पूछा गया कि गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय में विकास हुआ था या शुरू से विकास नहीं रहा है तो उन्होंने कहा, ”अभी मैं गुजरात के लोगों के बीच जाता हूं तो लोग कहते हैं कि मोदी जी तो चले गए दिल्ली और उसके बाद में गुजरात में हर चीज ठप्प होती चली गई है.” 

गुजरात में मोदी के समय को लेकर दिया यह जवाब

सिसोदिया से जब पूछा गया कि गुजरात में जब तक मोदी थे, तब तक विकास था? इस पर उन्होंने कहा, ”लोग कहते हैं कुछ-कुछ कोशिश हो रही थी लेकिन अब तो कुछ नहीं हो रहा है, बल्कि मुख्यमंत्री नहीं मिल रहा है इनको एक ढंग का जो काम करा सके.” 

गुजरात में ‘आप’ किसकी लड़ाई लड़ रही है?

सिसोदिया से जब पूछा गया कि वह गुजरात में सरकार बनाने की लड़ाई लड़ रहे हैं? कांग्रेस को पीछे करने की लड़ाई लड़ रहे हैं या राष्ट्रीय स्तर पर पहचान की लड़ाई लड़ रहे हैं? इसका जवाब देते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा, ”हम लोग यहां पर गुजरात के बच्चों के लिए स्कूल बनाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. जो पेपर फूटते हैं हर बार, उनको बिना फूटे कराने की.. ईमानदारी से पेपर कराने की लड़ाई लड़ रहे हैं, अस्पताल की लड़ाई लड़ रहे हैं, महंगाई से लड़ने में मदद की लड़ाई लड़ रहे हैं.” उनसे जब पूछा गया कि गुजरात में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर उन्होंने कहा, ”अब, आने पर बताएंगे.” 

यह भी पढ़ें- Congress President Result: किसके सिर सजेगा कांटों भरा ताज? नए कांग्रेस अध्यक्ष के सामने होंगी ये बड़ी चुनौतियां



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,795FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles