6.7 C
New York
Sunday, March 19, 2023

Buy now

spot_img

Mahatma Gandhi Grandson Rajmohan Had To Say After Meeting PM Narendra Modi


Rajmohan Gandhi Interview: महात्मा गांधी के पोते और जाने-माने इतिहासकार राजमोहन गांधी ने बीबीसी हिंदी से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर खुलकर बात की. जब उनसे सवाल किया गया कि अगर उनकी मुलाकात पीएम मोदी से हुई तो वो उनसे क्या कहेंगे? इसपर राजमोहन गांधी ने कहा, “मुझे उनकी शांति से बहुत अफसोस है.” उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद मौजूदा भारत में लोकतंत्र की जड़ें कमजोर हुईं हैं. वहीं लोकतांत्रिक संस्थाएं को काफी ज्यादा चोट पहुंची है, लिखने, बोलने और सभाएं करने की आजादी कम हो गई है.  

यह नामुमकिन है…
अगर आपको प्रधानमंत्री चाय पर बुलाते हैं तो आप उनसे क्या कहेंगे? इस पर उन्होंने कहा, यह नामुमकिन है कि प्रधानमंत्री उन्हें मिलने के लिए बुलाएंगे, लेकिन अगर उन्होंने बुलाया तो वो उनसे मिलने जरूर जाएंगे. उन्होंने कहा, “मैं उनसे (पीएम मोदी) कहूंगा कि मुझे आपकी शांति से बहुत अफसोस है. यहां इतना कुछ जुल्म हो रहे हैं लेकिन आपके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला है इसका मुझे बेहद खेद है.”

यह भारत सबका है
राजमोहन गांधी ने आगे कहा, उनको (पीएम मोदी) यह कहना चाहिए कि यह भारत सबका है और चाहे कोई किसी भी धर्म का हो, सरकार उसकी रक्षा करेगी, उसके अधिकार की रक्षा करेगा. उनका कहना था कि पीएम मोदी अपनी सभाओं में यह नहीं कहते कि मैं सबका साथ दूंगा, वो कहते हैं कि मुझे सबका साथ चाहिए. 

मीडिया को लेकर मुझे यकीन नहीं होता…
दरअसल, हाल ही में राजमोहन गांधी की एक नई किताब प्रकाशित हुई है, जिसका नाम इंडिया आफ्टर 1947: रिफ्लेक्शन्स एंड किरलेक्शन्स है. अपनी इस नई किताब, भारत में मौजूदा लोकतंत्र और वर्तमान मीडिया की स्थिति पर उन्होंने बात की. राजमोहन गांधी ने मीडिया के बारे में कहा, मुझे तो कई बार यकीन नहीं होता है कि मीडिया में जो हो रहा है वो सच है या नहीं.    

ताज़ा वीडियो

यह भी पढ़ें: विवाह समारोह के बिना शादी का रजिस्ट्रेशन अमान्य, फर्जी माना जाएगा मैरिज सर्टिफिकेट- मद्रास हाईकोर्ट



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,746FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles