Ladakh Incident: लद्दाख में बुधवार को सड़क निर्माण कार्य के दौरान 12 लोगों के साथ एक टिपर गिर गया, जिसमें दो की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए. सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. यह हादसा लद्दाख के समोसा-सासेर ला इलाके में हुआ. रक्षा अधिकारी ने घटना री पुष्टि की.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख के ससोमा-सासेर ला इलाके में टिपर की घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. रक्षा मंत्री ने ट्वीट करके कहा, “लद्दाख के ससोमा-ससेर ला इलाके में एक GREF टिपर के गिरने से हुई मौत से बेहद आहत हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों को जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.”
Extremely pained by the loss of precious lives due to toppling of a GREF Tipper in Sasoma-Saser La area of Ladakh. My thoughts are with the bereaved families. May the injured recover at the earliest.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 20, 2022
ताज़ा वीडियो
बता दें कि लद्दाख क्षेत्र में बुधवार सड़क निर्माण कार्य के दौरान 12 लोगों के साथ एक टिपर गिर जाने से ये बड़ा हादसा हो गया. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.