20.1 C
New York
Wednesday, May 31, 2023

Buy now

spot_img

Kumar Vishvas Satires Mehbooba Mufti After She Expresses Proud Moment For British PM Rishi Sunak And Criticised Modi Govt


Kumar Vishvas Slams Mehbooba Mufti: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ऋषि सुनक के ब्रिटिश पीएम बनने पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत सरकार पर तंज कसा तो कवि कुमार विश्वास ने उनकी चुटकी ले ली. 

दरअसल, ब्रिटेन के इतिहास में ऐसा पहली दफा है जब एशियाई मूल का कोई शख्स उसके शीर्ष राजनीतिक पद पर काबिज हुआ हो, इसलिए दुनियाभर से सुनक को लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. चूंकि सुनक भारत के दामाद हैं इसलिए, उनकी सफलता पर भारतीयों की ओर से खूब रिएक्शन देखे जा रहे हैं. इसी फेहरिस्त में महबूबा मुफ्ती ने भी प्रतिक्रिया दी. 

क्या कहा महबूबा मुफ्ती ने?

सुनक के ब्रिटिश पीएम बनने पर महबूबा मुफ्ती ने खुशी तो जाहिर की लेकिन भारत सरकार पर तंज कसने से नहीं चूकीं. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट में लिखा, “यह गर्व का क्षण है कि ब्रिटेन में पहली बार भारतीय मूल का प्रधानमंत्री होगा. अभी जब पूरा भारत इसका जश्न मनाता है, यह याद रखना हमारे लिए अच्छा होगा कि जब यूके ने एक जातीय अल्पसंख्यक सदस्य को अपने प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार कर लिया है, हम अब भी एनआरसी और सीएए जैसे विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण कानूनों से बंधे हुए हैं.”

ताज़ा वीडियो

कुमार विश्वास की महबूबा पर चुटकी

महबूबा मुफ्ती के इस ट्वीट के जवाब में कवि कुमार विश्वास ने चुटकी लेते हुए लिखा, ”सही बात है बुआ, भारत ने तो डॉ जाकिर हुसैन, श्री फखरुद्दीन अली अहमद, डॉ. मनमोहन सिंह, डॉ. कलाम साहब जैसे ढेर सारे अल्पसंख्यक भारतीयों के नेतृत्व में खूब प्रगति की है. अब आपको भी जम्मू कश्मीर में जबरन अल्पसंख्यक बनाए गए धर्म का मुख्यमंत्री बनाने के प्रयास प्रारंभ करने चाहिए.”

यह भी पढ़ें

ऋषि सुनक ब्रिटेन के PM: महबूबा बोलीं- भारत में तो NRC की हो रही बात, BJP ने पूछा- क्‍या J&K में होगा माइनॉरिटी सीएम?





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,792FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles