11.8 C
New York
Saturday, March 25, 2023

Buy now

spot_img

Kerala Governor Said Kerala Will Take Over Punjab In The Place Of Drugs Liquor Is Bad | Kerala: ‘ड्रग्स की राजधानी’ के रूप में पंजाब की जगह ले रहा है केरल


Arif Mohammad Khan: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का कहना है कि राज्य तेजी से ‘ड्रग्स की राजधानी’ के रूप में पंजाब की जगह लेता जा रहा है. राज्यपाल ने शर्मिंदगी जतायी कि लॉटरी और शराब इस दक्षिण भारतीय राज्य में राजस्व के दो मुख्य स्रोत बन गए हैं.

विश्वविद्यालयों में नियुक्तियों सहित अलग-अलग मुद्दों को लेकर वामपंथी सरकार के साथ तनातनी में फंसे खान ने कहा कि ऐसे में सभी लोग शराब के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, लेकिन केरल इसके उपयोग को बढ़ावा दे रहा है.

टैक्स के दो मुख्य साधन लॉटरी और शराब

आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, ‘‘यहां, हमने तय कर लिया है कि लॉटरी और शराब हमारे विकास के लिए पर्याप्त हैं. 100 फीसदी साक्षरता वाले राज्य के लिए कितनी शर्मिंदगी की बात है. राज्य का प्रमुख होने के नाते मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है कि मेरे राज्य में राजस्व के दो मुख्य साधन लॉटरी और शराब हैं. यहां बैठे आप लोगों में से कभी किसी ने लॉटरी टिकट खरीदी है? सिर्फ बेहद गरीब लोग लॉटरी टिकट खरीदते हैं. आप उन्हें लूट रहे हैं. आप हमारे लोगों को शराब का आदी बना रहे हैं.’’

ताज़ा वीडियो

पंजाब की जगह ले रहा है

केरल में एक बुक के विमोचन कार्यक्रम में खान ने कहा कि केरल ‘ड्रग्स की राजधानी’ के रूप में पंजाब की जगह ले रहा है. क्योंकि राज्य शराब की बिक्री को बढ़ावा दे रहा है. सभी शराब पीने के खिलाफ अभियान चलाते हैं. यहां शराब पीने को बढ़ावा दिया जा रहा है. कितने शर्म की बात है.

गौरतलब है कि केरल के राज्यपाल और राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के बीच सितंबर में भी शराब और लॉटरी के राजस्व का मुख्य स्रोत बनने को लेकर काफी कहासुनी हुई थी. खान ने वामपंथी सरकार की बहुत आलोचना भी की थी.

कुलपतियों की नियुक्ति का मुद्दा

केरल के राज्यपाल ने शनिवार को केरल में अलग-अलग यूनिवर्सिटियों के कुलपतियों की नियुक्ति का भी मुद्दा उठाया और कहा कि हाई कोर्ट पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि कुलपतियों की नियुक्ति राज्यपाल की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है और अगर राज्यपाल कोई कानून बनाते हैं तो वो यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग (UGC) के  नियमों के अनुरूप होना चाहिए.

अधिकारों पर सवाल उठाए गए

आरिफ मोहम्मद खान ने उनके अधिकार पर सवाल उठाने वाले केरल के मंत्रियों पर भी निशाना साधा और कहा कि राज्य के एक मंत्री ने पूछा था कि क्या उत्तर प्रदेश के एक राज्यपाल केरल की शिक्षा व्यवस्था को समझ सकते हैं. खान ने कहा, ‘‘हाई कोर्ट ने कल यह स्पष्ट किया. हाई कोर्ट के माननीय न्यायाधीश के बारे में भी ऐसी ही टिप्पणी न करें क्योंकि कल उन्होंने भी केरल तकनीकी यूनिवर्सिटी के कुलपति की नियुक्ति के खिलाफ फैसला दिया है.’’

ये भी पढ़ें:Kerala Governor: ‘गलत बयान देने पर जा सकता है पद’, राज्यपाल आरिफ खान का केरल के मंत्रियों को चेतावनी



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,748FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles