21.7 C
New York
Sunday, May 28, 2023

Buy now

spot_img

Kashmir : श्रीनगर में आतंकी साजिश नाकाम, बारामूला-श्रीनगर हाईवे पर मिला संदिग्ध बैग किया गया नष्ट 



<p style="text-align: justify;"><strong>श्रीनगर:</strong> देशभर में <a title="दिवाली" href="https://www.abplive.com/topic/diwali-2022" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे के संग खुशियां बाट रहे हैं. हालांकि नापाक मंसूबे रखने वाले श्रीनगर में त्यौहार में खलल पैदा करने की फिराक मे थे, लेकिन नाकामयाब हुए. दरअसल सुरक्षाबलों को बारामुला-श्रीनगर हाईवे पर स्थित अंसारी टोयोटा चौक के पास एक संदिग्ध बैग मिला जिसमें गैस सिलेंडर रखा हुआ था. सुरक्षाबलों ने एहतियातन उसे नष्ट कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि आतंकी अक्सर आईडी ब्लास्ट में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में एक बड़ा हादसा सुरक्षाबलों ने टाल दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बाग में रखा हुआ था सिलेंडर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक एक बाग में रखा यह सिलेडर &nbsp;2 राष्ट्रीय राइफल के जवानों ने गश्त के दौरान देखा. उन्होंने तुरंत हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोकी और इसके बारे में बम निष्क्रिय दस्ते को जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने एहतियातन उसे नष्ट कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी ने दिवाली पर बढ़ाया जवानों का हौसला</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> सोमवार को एक बार फिर से दिवाली मनाने कारगिल पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी हर वक्त जवानों के बीच नजर आए. &nbsp;यहां उन्होंने भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान जवान बेहद उत्साहित और खुश नजर आए. उन्होंने पीएम के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. प्रधानमंत्री को अपने बीच देखकर सेना के जवानों का जोश एक दम हाई दिखा.पीएम मोदी के पहुंचने की खुशी में भारतीय सेना के जवानों ने देशभक्ति गीत गाए. पीएम मोदी ने भी तालियों के साथ उनका अभिवादन किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पीएम ने जवानों को किया संबोधित&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सेना के साथ बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत ने हमेशा युद्ध को अंतिम उपाय के रूप में देखा है लेकिन शांति भी बिना ताकत के हासिल नहीं की जा सकती है. अगर कोई हमें बुरी नजर से देखने की हिम्मत करता है, तो हमारे तीन सशस्त्र बल मुंहतोड़ जवाब देंगे.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’युद्ध को करीब से देखा'</strong><br />&nbsp;<br />पाकिस्तान के खिलाफ 1999 के कारगिल युद्ध को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘दीपावली का मतलब आतंक का अंत है और करगिल ने इसे संभव बनाया है. करगिल में हमारी सेना ने आतंक को कुचल दिया. मैंने इस युद्ध को करीब से देखा था.’ उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें उनकी 23 साल पुरानी तस्वीर दिखाई. वह पल याद दिलाने के लिए उन्होंने सभी का आभार जताया.&nbsp;</p>



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,784FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles