13.9 C
New York
Tuesday, May 30, 2023

Buy now

spot_img

Himachal Election 2022 Anurag Thakur Said High Command Will Decide The Next CM Of Himachal Congress Defeat Will Continue


Anurag Thakur On Himachal Elections: चुनाव आयोग के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) की तारीखों की एलान के बाद से यहां सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बुधवार (19 अक्टूबर) को कहा कि हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जीत मिलने की स्थिति में अगले मुख्यमंत्री के चयन का फैसला पार्टी आला कमान करेगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में ‘डबल इंजन’ सरकार ने हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए काफी काम किया है. 

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के बारे में सवाल किए जाने पर मीडिया से कहा कि भले ही हिमाचल हो या कोई अन्य राज्य इस संबंध में फैसला पार्टी आला कमान करता है. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. मतगणना आठ दिसंबर को होगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांग्रेस की चुनौती से पार पाकर चुनाव जीतने की उम्मीद कर रहे हैं.

पार्टी की जीत का किया दावा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने का भरोसा जताया और दावा किया कि चुनावों में विपक्षी कांग्रेस की हार का सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में सफलता की उम्मीद थी, लेकिन हमें कांग्रेस कहीं नजर नहीं आई. उनकी जमानत भी जब्त हो गई. हम देखेंगे कि यहां हिमाचल में क्या होता है. हमीरपुर से लोकसभा सदस्य ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में ‘डबल इंजन’ की सरकार ने इस पर्वतीय राज्य के समग्र विकास के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पिछले चुनाव के ज्यादा सीट जीतकर सरकार बनाएगी.

ताज़ा वीडियो

ठाकुर के पिता और ससुर का कटा टिकट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने बुधवार को 62 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की. हिमाचल चुनाव में बीजेपी ने पांच महिलाओं को टिकट दिया है. इसके अलावा हिमाचल में बीजेपी के बड़े चेहरे एवं पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल को किटक नहीं दिया गया है. धूमल इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनकी पारंपरिक हमीरपुर और सुजानपुर दोनों सीटों पर उनके परिवार के करीबियों को टिकट दिया गया है.  

मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई 

अनुराग ठाकुर ने मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को कांग्रेस का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी. बीजेपी नेता ने साथ ही कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव में वोट खारिज हुए थे. कितने वोट खारिज हुए, कितने वोट गलत तरीके से डाले गए. इससे भी सवाल खड़े होते हैं. इसके अलावा अनुराग ठाकुर के सुसर और हिमाचल प्रदेश के पूर्व सड़क परिवहन मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष गुलाब सिंह ठाकुर को भी जोगिंदर नगर से टिकट नहीं दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः-

Ghaziabad News: गाजियाबाद में गैंगरेप के बाद बोरी में बंद मिली महिला, स्वाति मालीवाल ने खड़े किए सवाल, SSP को नोटिस

Congress President Election Result: मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, शशि थरूर की बड़ी हार



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,791FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles