Shiv Sena Symbol: चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट को मसाल का चुनाव चिह्न दिया है. उद्धव ठाकरे गुट की पार्टी का नाम ‘शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)’ होगा. चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे ठाकरे गुट को अंतरिम आदेश के तहत आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जलती हुई मशाल चुनाव चिह्न (Flaming Torch) आवंटित किया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट की पार्टी का नाम बालासाहेबआंची शिवसेना होगा. केंद्रीय चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट द्वारा चुनाव चिह्न को लेकर भेजे गये तीनों सुझावों को नहीं माना. फिर से कल सुबह 10 बजे तक 3 चुनाव चिह्न भेजने को कहा है.
इससे पहले सोमवार को उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट ने चुनाव आयोग को तीन-तीन वैकल्पिक चिह्न और नाम दिए थे. जिसके बाद चुनाव आयोग ने इन चिह्नों और नामों की पड़ताल की. चुनाव आयोग ने दोनों गुटों की ओर से चुनाव चिह्न के रूप में दिए गए ‘त्रिशूल’, ‘उगते सूरज’ और ‘गदा’ को देने से इनकार कर दिया क्योंकि वे मुक्त प्रतीकों की सूची में नहीं हैं.