8.3 C
New York
Wednesday, March 22, 2023

Buy now

spot_img

DRI Recovered Parcel Packed With 15 Crore Rupees Ats Drugs Tablets From Mumbai International Airport


Drugs Case: डीआरआई ने मुंबई एयरपोर्ट से 20 अक्टूबर को मुंबई के एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स में छापेमारी कर एक पार्सल को बरामद किया था जो पेरिस से आया था. वह पेरिस से मुंबई के बाहरी इलाके नालासोपारा में एक पते के लिए भेजा गया था. उस पार्सल में Amphetamine ड्रग्स मिले हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है. डीआरआई ने बताया कि पार्सल से 1.9 किलोग्राम एम्फ़ैटेमिन टाइप पदार्थ (एटीएस) टैबलेट बरामद किया है.

बता दें कि हाल के दिनों में मुंबई में एनसीबी और अन्य एजेंसियों के द्वारा लगातार ड्रग्स के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है. कुछ ही दिनों पहले ही एनसीबी के डिप्‍टी डायरेक्‍टर जनरल ज्ञानेश्‍वर सिंह ने बताया था कि एजेंसी ने अपने कामकाज का तरीका बदलना शुरू कर दिया है यानी अब एजेंसी बड़े ड्रग्स तस्कर और माफिया गिरोहों को पकड़ने पर ही जोर देगी.

अब बड़े माफिया और इंटरनेशनल नेटवर्क पर होगी कार्रवाई

ज्ञानेश्‍वर सिंह ने बताया था कि, हमारा फोकस अब बड़े माफिया, इंटरनेशनल नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने पर रहेगी. हमारे पास इतने संसाधन नहीं है कि हम छोटे स्तर पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि हाल ही में हमने एनसीबी को एक डेटाबेस और तकनीकी आधारित एजेंसी बनाने का संकल्प लिया है. एनसीबी एनडीपीएस अपराधियों का एक डेटा बेस तैयार कर रहा है और अब बड़े माफिया पर कार्रवाई होगी. 

ताज़ा वीडियो

मुंबई एयरपोर्ट से 86 किलो हाइड्रोपोनिक ड्रग्स बरामद हुआ था

इससे पहले 18 अक्टूबर को डीआरआई ने मुंबई एयरपोर्ट से  86.5 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाला हाइड्रोपोनिक ड्रग्स बरामद किया था. इस ड्रग्स की इस खेप को ‘आउटडोर कंक्रीट फायर पिट’ के रूप में पार्सल बताया गया था और इसे महाराष्ट्र में मुंबई के नजदीक भिवंडी के लिए भेजा जाना था. उच्च गुणवत्ता वाले इस हाइड्रोपोनिक गांजा की कीमत 39.5 करोड़ रुपये बताई गई थी.

इस जांच के बाद ड्रग कार्टेल पर कार्रवाई हुई है, जिसके फलस्वरूप महाराष्ट्र से दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. वर्तमान में ड्रग्स की जब्ती अमेरिकी मूल के हाइड्रोपोनिक गांजा ड्रग्स के आयात की एक खतरनाक प्रवृत्ति के बारे में बताती है.

यह भी पढ़ें: Watch: फिसला पैर और चलती ट्रेन के नीचे चली गई महिला, RPF जवान ने मौत के मुंह से खींच निकाला



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,746FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles