Pune Railway Station Accident: पुणे रेलवे स्टेशन पर शनिवार (21 अक्टूबर) को मची भगदड़ से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दीपावली के अवसर पर घर जाने वाले मुसाफ़िरों की भारी भीड़ के कारण वहां अचानक से भगदड़ मच गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा पुणे दानापर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ. वहीं, इस हादसे के लेकर रेल प्रशासन का कहना है कि मारे गए व्यक्ति की तबीयत पहले से खराब थी.