13.9 C
New York
Tuesday, May 30, 2023

Buy now

spot_img

Different Laws An Affront To Nation Unity Modi Government Files Affidavit In Supreme Court On Uniform Civil Code


Central Government In Supreme Court: केंद्र सरकार ने मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) मामले पर एक हलफनामा दाखिल किया है. इस हलफनामे में केंद्र सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के समर्थन में कई दलीलें पेश की और तर्क दिया कि अलग-अलग कानून देश की एकता का अपमान करते हैं.

इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अश्विनी उपाध्याय ने याचिका दायर की थी जिसमें सरकार को तलाक, गोद लेने, संरक्षकता, उत्तराधिकार, विरासत, रखरखाव, शादी की उम्र और गुजारा भत्ता के लिए समान कानून बनाने का निर्देश देने की मांग की गई है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से समान नागरिक संहिता से जुड़ी याचिकाओं पर हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा था.

सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा केंद्र सरकार ने

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने हलफनामा दाखिल करते हुए कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड में सभी पर्सनल लॉ समा जाएंगे. केन्‍द्र सरकार ने कहा कि संविधान में दिए गए नीति निर्देशक सिद्धांत किसी भी राज्य को इस बात के लिए बाध्य करते हैं कि सभी नागरिकों को बराबर कानूनी हक मिले. संविधान का अनुच्छेद 44 भारत के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को मजबूत करने की बात कहता है और ऐसे में अलग-अलग धर्मों के पर्सनल लॉ भारत के लोग अपने अधिकारों का प्रयोग करते हैं.

ताज़ा वीडियो

कोर्ट संसद को कानून बनाने का निर्देश नहीं दे सकती

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दाखिल एफिडेविट पर केंद्र सरकार (Central Government) ने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) बनाने की मांग करने वाली तीनों ही जनहित याचिकाओं का विरोध किया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि कोर्ट संसद (Parliament) को कानून बनाने के लिए निर्देश नहीं दे सकती है. यह सरकार का नीतिगत निर्णय होता है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में Uniform Civil Code को लेकर कमेटी की हुई पहली बैठक, 6 महीने में तैयार होगा ड्राफ्ट



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,791FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles