28.7 C
New York
Saturday, June 3, 2023

Buy now

spot_img

Delhi Spraying Of Bio De Composer Started In Delhi For Stubble Burning Ann


Delhi Government Stable Decomposer: दिल्ली के कृषि विभाग (Agriculture Department) ने आज बुराड़ी गांव से पराली को गलाने के लिए बायो डी-कंपोजर (Decomposer) के छिड़काव की शुरूआत की. दिल्ली सरकार में विकास मंत्री गोपाल राय ने बायो डी-कंपोजर के छिड़काव की शुरूआत करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार इस साल 5 हजार एकड़ से ज्यादा खेतों में निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करेगी. 

बायो डी-कंपोजर के छिड़काव के लिए 21 टीमों का गठन किया गया है. दिल्ली में बासमती और गैर बासमती धान के सभी खेतों में सरकार की तरफ से निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव किया जाएगा. इसके लिए किसानों से एक फॉर्म भरवाया गया है.

पराली जलाने से बढ़ता है प्रदूषण
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ठंड के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए दिल्ली सरकार ने 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान बनाया है. ठंड के मौसम में पराली जलना भी प्रदूषण को बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभाता है. 

ऐसे में इस समस्या पर समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें, इसलिए सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी पराली गलाने के लिए खेतों में बायो डी-कंपोजर का निःशुल्क छिड़काव शुरू किया है. दिल्ली के अंदर कुछ हिस्सों में ही धान की खेती की जाती है. दिल्ली में पराली से प्रदूषण न हो, इसीलिए पिछले साल बायो डी-कंपोजर का निः शुल्क छिड़काव किया गया था. 

ताज़ा वीडियो

पराली से बचाने के लिए क्या कर रही है सरकार
किसानों के सामने एक समस्या यह भी रहती है कि धान की फसल की कटाई और गेहूं की बुवाई के बीच में समय अंतराल कम होता है. इसलिए सरकार समय रहते अभी से इस काम में जुट गई है, ताकि सारी कवायद में देरी भी न हो और किसानों को बेहतर परिणाम भी मिल सकें.

मंत्री गोपाल राय ने बताया दिल्ली कि सरकार इस साल 5 हजार एकड़ से ज्यादा खेतों में निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करवाएगी.साथ ही उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन किसानों ने फॉर्म भर दिए हैं, उनके खेतों में जल्द से जल्द निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करा दिया जाए. बायो डी-कंपोजर के छिड़काव के लिए अभी तक 957 किसानों ने फॉर्म भरा है. गोपाल राय ने बताया कि बायो डी-कंपोजर के छिड़काव को लेकर 21 टीमों का गठन भी किया गया है.

इन खेतों में फ्री में किया जाएगा डी-कंपोजर का छिड़काव
विकास और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस साल पूसा संस्थान खुद से बायो डीकंपोजर घोल बना कर दिल्ली सरकार को मुहैया करा रहा है. इस बार दिल्ली सरकार सीधे पूसा से बायो डी-कंपोजर का घोल खरीदा है और उनकी निगरानी में आज से यह छिड़काव शुरू किया गया है. दिल्ली के अंदर बासमती और गैर बासमती धान के सभी खेतों में सरकार द्वारा निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव किया जाएगा. पूसा ने इस बार बायो डी-कम्पोज़र का एक पाउडर भी बनाया है, जिसे सरकार इस बार ट्रायल के रूप में एक हज़ार एकड़ में इस्तेमाल करने का फैसला किया है.

किसानों से क्या बोले गोपाल राय?
मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने दिल्ली के किसानों से अपील करते हुये कहा कि जिन किसानों ने अभी तक किसी वजह से छिड़काव के लिए फॉर्म नहीं भरा है, वे अभी भी फॉर्म भर सकते हैं और उनके खेतों में भी निःशुल्क छिड़काव कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिवाली के त्योहार के दौरान प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर कल दिल्ली सचिवालय (Delhi Secretariat) में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई है, जिसमें इस संबंध में कार्य योजना बनाई जाएगी.

ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट ने बढ़ाई भारत की चिंता, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की समीक्षा बैठक

Mumbai Drugs Case: ‘आर्यन खान मामले की जांच में कई कमियां थीं’, NCB की रिपोर्ट में खुलासा



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,795FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles