Delhi Metro Station: जनकपुरी से आरके आश्रम के बीच मेट्रो संचालन का रास्ता अब साफ हो गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली वालों को दिवाली का तोहफा देते हुए जनकपुरी और आरके आश्रम के बीच मेट्रो संचालन में लंबे समय से अड़चन को दूर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
अब पश्चिम और मध्य दिल्ली के लाखों लोगों को दिल्ली के अन्य हिस्सों समेत एनसीआर के शहरों में आना-जाना आसान हो जाएगा. डेरावल नगर के पास इस प्रोजेक्ट में 316 पेड़ आने से काम प्रभावित हो रहा था. सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज इन पेड़ों को काटने और प्रत्यारोपित करने की अनुमति दी है.
कितने पेड़ लगाएगी डीएमआरसी?
डीएमआरसी को अब प्रोजेक्ट में आ रहे इन 316 पेड़ों की जगह 10 गुना अधिक 3160 नए पेड़ लगाने होंगे. 29.5 किमी. का यह कॉरिडोर मजेंट लाइन के जनकपुरी वेस्ट स्टेशन को ब्लू लाइन के आरके आश्रम स्टेशन से जोड़ेगा. यह कॉरिडोर जनकपुरी से आरके आश्रम के बीच सदर बाजार, पुलबंगश, घंटा घर, डेरावल नगर, अशोक विहार, आजादपुर, पीतमपुरा, मंगोलपुरी, पीरागढ़ी, पश्चिम विहार, केशोपुर सहित कई घनी आबादी वाले इलाकों से होकर गुजरेगा.
मजेंटा लाइन से आरके आश्रम को जोड़ेगी ये मेट्रो लाइन
दिल्ली मेट्रो के फेस-4 के तहत जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम तक का यह कॉरिडोर करीब 29.5 किलोमीटर का बनाया जाना है. यह कॉरिडोर मजेंटा लाइन के जनकपुरी वेस्ट स्टेशन को ब्लू लाइन के आरके आश्रम स्टेशन से जोड़ेगा.
ताज़ा वीडियो
इस कॉरिडोर के अंतर्गत आरके आश्रम, नबी करीम, सदर बाजार, पुलबंगश, घंटा घर, डेरावल नगर, अशोक विहार, आजादपुर, मजलिस पार्क, भलस्वा, हैदरपुर बादली मोड़, उत्तरी पीतमपुरा, प्रशांत विहार, मधुबन चौक, दीपाली चौक, पुष्पांजलि एन्क्लेव, वेस्ट एन्क्लेव, मंगोलपुरी, पीरागढ़ी, पश्चिम विहार, केशोपुर, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन और जनकपुरी पश्चिम समेत 22 स्टेशन बनेंगे.
प्रोजेक्ट के कितने हिस्से है?
इस प्रोजेक्ट के तीन हिस्से हैं. एक हिस्से में जनकपुरी से कृष्णा पार्क तक अंडरग्रांड कॉरिडोर होगा. कृष्णा पार्क से अशोक विहार तक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाना है. जबकि अशोक विहार से डेरावल नगर से लेकर आरके आश्रम तक अंडरग्राउंड कॉरिडोर बनाया जाना है.
जनकपुरी से आरके आश्रम कॉरिडोर के बीच डेरावल नगर पड़ता है. यहां गुरूद्वारा नानकदेव के पास स्माइल खां पार्क है, जहां कॉरिडोर के प्रोजेक्ट में 316 पेड़ आ रहे हैं. इन्हीं पेड़ों की वजह से कॉरिडोर के निर्माण का काम रूका हुआ है. इन पेड़ों को काटने और प्रत्यारोपित करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने अनुमति मांगी थी.
सीएम केजरीवाल ने किस प्रोजेक्ट को दी मंजूरी
सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रोजेक्ट में आड़े आ रहे इन 316 पेड़ों को काटने और प्रत्यारोपित के प्रस्ताव को आज अपनी मंजूरी दे दी. डीएमआरसी ने जनकपुरी से आरके आश्रम तक नए मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण में बाधक बन रहे इन पेड़ों को काटने व प्रत्यारोपण करने की अनुमति को लेकर प्रस्ताव भेजा था.
यह कॉरिडोर दिल्ली के कई घनी आबादी वाले एरिया को कवर करेगा. इसके निर्माण से जनकपुरी से आरके आश्रम आसपास रहने वाले के स्थानीय निवासियों को मेट्रो नेटवर्क की पहुंच आसान हो जाएगी और इस एरिया के लाखों निवासियों को बहुत फायदा होगा.
इस कॉरिडोर के निर्माण में डेरावल नगर के पास कई पेड़ आ रहे हैं, जिसके चलते निर्माण कार्य में बाधा आ रही है. डीएमआरसी के मुख्य परियोजना प्रबंधक ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर कॉरिडोर निर्माण में बाधक बन रहे 316 पेड़ों को हटाने व प्रत्यारोपण करने की अनुमति देने की मांग थी.
डीएमआरसी को क्या निर्देश दिये गये?
डीएमआरसी को निर्देश दिया गया है कि जिन पेड़ों का प्रत्यारोपण किया जाना है, उनके लिए आवश्यक शर्तें पूरी करने के बाद प्रत्यारोपण की प्रक्रिया को तुरंत शुरू करे और छह महीने के अंदर चिंहित पेड़ों के प्रत्यारोपण का कार्य पूरा करे. इसके बाद डीएमआरसी इन पेड़ों की निगरानी कर रहा है, इस संबंध में वृक्ष अधिकारी को एक रिपोर्ट सौंपेगा.
दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी को परियोजना के लिए वृक्षारोपण नीति 2020 का ईमानदारी से पालन करने और उस पर नियमित प्रगति रिपोर्ट जमा करने को कहा है. डीएमआरसी को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि यदि कोई प्रत्यारोपित पेड़ जीवित नहीं रहता है, तो उसके बदले में 15 फीट लंबा और 6 इंच मोटा देशी प्रजाति के 5 पेड़ लगाने होंगे और इसका खर्च भी उसको वहन करना होगा.
साथ ही किसी पेड़ में पक्षियों का घोंसला पाया जाता है तो उसे तब तक काटने या प्रत्यारोपित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक कि पक्षी पेड़ को छोड़ नहीं देते. इसके अलावा, डीएमआरसी द्वारा पेड़ों की कटाई के 90 दिनों के भीतर उसकी टहनी आदि को पास के श्मशान में निःशुल्क पहुंचाना होगा.